बुलेट चोर गिरफ्तार: पत्थलगांव से बाइक चुराकर सीतापुर में मजे से घूम रहा था चोर

बुलेट चोर गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जशपुर जिले के पत्थलगांव में हुई बुलेट मोटरसाइकिल चोरी के मामले का पुलिस ने आरोपी को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है। पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुई बुलेट मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।

दरअसल, पत्थलगांव निवासी विनोद राहिला ने 21 जुलाई 2025 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, 19 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे उन्होंने अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट अपनी दूकान शू वर्ल्ड, बस स्टैंड पत्थलगांव के सामने खड़ी की थी। रात में बाइक वहीं खड़ी थी, लेकिन अगले दिन सुबह उन्होंने देखा कि, बाइक गायब है। आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला।

बुलेट में घूमता दिखा था चोर
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, थाना सीतापुर क्षेत्र के ग्राम भूसु निवासी संदिग्ध आरोपी भुवन सिंह चोरी की बुलेट मोटरसइकिल में घूमता देखा गया है।

आरोपी ने स्वीकार किया अपराध
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना पत्थलगांव की पुलिस टीम ग्राम भूसु पहुंची और आरोपी के घर से चोरी की बुलेट बाइक बरामद की। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव और आकाश कुजूर की अहम भूमिका रही।

आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि, पत्थलगांव क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story