तंत्र -मंत्र के शक में हत्या: भतीजे ने टंगिया से वार कर की बुआ की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

तंत्र -मंत्र के शक में हत्या : भतीजे ने टंगिया से वार कर की बुआ की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

जशपुर जिले में तंत्र- मंत्र के शक में भतीजे ने बुआ और फूफा पर टांगी से हमला कर दिया। इस हमले में बुआ की मौत हो गई। वहीं फूफा ने भागकर अपनी जान बचाई।

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तंत्र -मंत्र के शक में भतीजे ने बुआ और फूफा पर टांगी से हमला कर दिया। इस हमले में बुआ की मौत हो गई। वहीं फूफा ने भागकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश पहाड़ी को टंगिया के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कि, शाम को वह अपनी पत्नी सुखाड़ी पहाड़ी के साथ अपने ग्राम में ही पड़ोस के एक व्यक्ति के घर हंडिया पीने गए हुए थे। शाम करीबन 05.30 बजे के लगभग पड़ोस से हंडिया पीकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपी मुकेश पहाड़ी पहुंचा और टंगिया से दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले में पीड़िता की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) व 109 के तहत केस दर्ज कर लिया।

आरोपी ने टंगिया से किया दोनों पर हमला
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल ग्राम जामुन जोबला रवाना हुई। पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, शव का पंचनामा किया गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट में मृत्यु का कारण मृतिका के गले में टांगी की वार से आए चोट से होना बताया गया। जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी मुकेश पहाड़ी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान उसने जुर्म कबुल कर लिया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

एसएसपी ने दी मामले की जानकारी
इस मामले को लेकर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, बगीचा क्षेत्र के ग्राम जामुन जोबला में एक व्यक्ति ने तंत्र मंत्र के शक पर, एक महिला की टांगी से मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज भेज दिया है। वहीं हत्या में प्रयुक्त टांगी और हत्या के दौरान आरोपी के द्वारा पहने कपड़े को भी जब्त कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story