रिश्वतखोरी पर ACB का एक्शन: महिला एवं बाल विकास विभाग का बाबू 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रिश्वतखोरी पर ACB का एक्शन : महिला एवं बाल विकास विभाग का बाबू 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
X

ACB की गिरफ्त में रिश्वतखोर बाबू  

जशपुर जिले में ACB की टीम ने सहायक ग्रेड- 02 के पद पर पदस्थ गिरीश कुमार वारे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। ACB की टीम ने सहायक ग्रेड- 02 के पद पर पदस्थ गिरीश कुमार वारे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए लिपिक ने विभाग में पदस्थ एक भृत्य के कथित ट्रांसफर के एवज में रिश्वत की मांग की थी। ठीक भृत्य से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी लिपिक इससे पहले भी ट्रांसफर के नाम पर 30 हजार रुपए ले चुका था। आरोप है कि जब भृत्य ने बाकी पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरोपी ने उसकी पल्सर बाइक जबरन अपने पास रख ली थी।

ट्रेप बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story