कार एक्सीडेंट में जनपद उपाध्यक्ष पति की मौत: विधायक ने लगाए पुरानी रंजिश में हत्या के आरोप, आरोपी चालक गिरफ्तार

जनपद उपाध्यक्ष पति की मौत
X

कार एक्सीडेंट में जनपद उपाध्यक्ष पति की मौत

महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। मामले में विधायक ने पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है।

राहुल भोई- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति जितेन्द्र चंद्राकर की संदेहास्पद मौत हो गई है। सराडीह मोड़ पर कार से एक्सीडेंट होने के चलते मौत हुई। मामले में पुलिस ने कार चालक अमन अग्रवाल को हिरासत में ले लिया है। वहीं मौके पर पहुंचे विधायक ने आपसी रंजिश में हत्या का बड़ा आरोप लगाया है। विधायक ने मामले में जांच कराने की भी बात कही है। ग्रामीणजन और बीजेपी कार्यकर्त्ता कोतवाली में मौजूद है।

भाई बना भाई के जान का दुश्मन
वहीं सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जमीन विवाद में छोटे ने अपने सगे बड़े भाई को डंडे से वार कर जख्मी कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान ही जिला अस्पताल में मौत हो गई है । बतौली बटईकेला निवासी मुन्ना सिंह पिता खीरू सिंह उम्र 55 वर्ष जाती गोंड विजयदशमी गुरुवार को नवा खाई त्यौहार मना रहे थे। जहां देर शाम खाने पीने का कार्यक्रम चल रहा था। तभी ठाकुर सिंह का मुन्ना सिंह से जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया। जहां ठाकुर सिंह ने गुस्से में आकर मुन्ना सिंह को उसके पिता के सामने ही डंडे से ताबड़तोड़ वार कर जख्मी कर दिया और मौके पर फरार हो गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
परिजन तत्काल मुन्ना सिंह को सीतापुर अस्पताल ले गए, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल अस्पताल रिफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को जिला अस्पताल में ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच करते हुए पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। यह पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के तलाश में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story