हसदेव नदी में डूबे पांच लोग: दो लोगों को किया गया रेस्क्यू, तीन अब भी लापता

हसदेव नदी में डूबे पांच लोग : दो लोगों को किया गया रेस्क्यू, तीन अब भी लापता
X

रोते हुए दोस्त 

जांजगीर जिले के देवरी पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए पांच लोग हसदेव नदी में डूब गए। इनमें एक युवक और एक युवती को बचा लिया गया है, जबकि 3 लोग लापता हैं।

मुकेश बैस।जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के देवरी पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए पांच लोग हसदेव नदी में डूब गए। इनमें एक युवक और एक युवती को बचा लिया गया है, जबकि 3 लोग लापता हैं। ये सभी बिलासपुर से पिकनिक मनाने जांजगीर आए हुए थे। यह पूरा मामला पंतोरा चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, स्वर्णरेखा ठाकुर निवासी सरकंडा जोरापुरा, अंकुर ठाकुर निवासी दयालबंद और आशीष भोई निवासी अशोकनगर सरकंडा गहरे पानी में जाने से हसदेव नदी में डूब गए हैं। उनके दो साथी लक्ष्मी शंकर सतनामी निवासी अकलतरा और मोनिका सिंह पुलिस कॉलोनी तिफरा को बचा लिया गया है।

ASP ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर ASP उमेश कश्यप ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना के गोताखोर दल मौके पर पहुंच गए हैं। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन हमारी टीम लगातार कोशिश कर रही है। नदी के नीचे इलाके में भी सूचना दे दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story