शराब बनी काल: पीने के बाद दो युवकों की गई जान, जांजगीर जिले में पहले भी जहरीली शराब से हुई हैं मौतें

शराब बनी काल : पीने के बाद दो युवकों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचते तोड़ा दम
X

बिर्रा थाना

जांजगीर- चाम्पा जिले में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई। दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जांजगीर- चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चाम्पा जिले में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई। दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। यह मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के करही का है।

मिली जानकारी के अनुसार, दो युवकों ने शराब पी, लेकिन उसके बाद इनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद दोनों को सारंगढ़ अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोग शराब में जहर मिलाने की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।


जहरीली शराब पीने से हुई थी दो युवकों की मौत
नवागढ़ थाना क्षेत्र के भठली गांव में गुरुवार शाम को सीता राम सतनामी (65) और रोहित तेंदुलकर (25) शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे। शराब पीने के बाद दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। सीता राम की मौके पर ही मौत हो गई थी वही रोहित को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story