मड़वा में तेंदुए से दहशत: वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X

मड़वा में दिखा तेंदुआ, वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जांजगीर-चांपा के मड़वा के पास तेंदुए के दिखने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने टावर से वीडियो बनाकर सतर्क किया, जिसके बाद वन विभाग ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया।

मुकेश बैस - जांजगीर चांपा। मड़वा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र के पास तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। संयंत्र के वॉच टावर पर तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने तेंदुए की गतिविधि को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सुरक्षा कर्मी द्वारा बनाए गए वीडियो में तेंदुआ संयंत्र की बाउंड्री वॉल के आसपास घूमता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद प्लांट प्रशासन ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

रातभर चला सर्च ऑपरेशन
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। थर्मल कैमरा और टॉर्च की मदद से आसपास के झाड़ियों और नालों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया।

ग्रामीणों को किया गया अलर्ट
वन विभाग ने आसपास के ग्राम मड़वा, डभरा और समीपवर्ती बस्तियों के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही रात्रि समय में खेतों या सुनसान इलाकों में अकेले न जाने की अपील की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story