सजी थी पटवारियों के जुए की महफिल: कार्यकारी अध्यक्ष समेत 8 पकड़े गए, दो कार, दो स्कूटी जब्त

सजी थी पटवारियों के जुए की महफिल : कार्यकारी अध्यक्ष समेत 8  पकड़े गए, दो कार, दो स्कूटी जब्त
X

जुआ खेलते पुलिस ने 8 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के रमन नगर में पटवारियों के जुए की महफिल सजी थी। जुआ खेलते 8 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा।

जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर के रमन नगर में पटवारियों के जुए की महफिल सजी थी। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 8 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से 40 हजार रुपए नकदी समेत दो कार और दो स्कूटी बरामद की गई है। जांजगीर के रमन नगर स्थित एक मकान में लंबे समय से जुआ चलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुख्ता सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने शनिवार 25 अक्टूबर की रात मौके पर दबिश दी।

इस दौरान राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित 8 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पकड़े गए जुआरियों में राजस्व पटवारी संघ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे, हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट और पटवारी का निजी ऑपरेटर हरीश सिंह शामिल है। छोटी सी छोटी कार्रवाई की गज भर की प्रेस विज्ञप्ति पुलिस द्वारा जारी की जाती है, लेकिन रमन नगर में पकड़े गए जुए की जानकारी मीडिया से साझा नहीं की गई। कार्रवाई शनिवार की रात में हुई, लेकिन रविवार तक मीडिया पुलिस ग्रुप में इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। इसे लेकर भी कई तरह की चर्चा हो रही है।

कलेक्टर ने विभागीय कार्रवाई के दिए निर्देश
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने पटवारियों के जुआ खेलते पकड़े जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने पुलिस जांच में पटवारियों के विरुद्ध जुआ खेलने की गतिविधि में शामिल पाए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर सभी संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया है कि उक्त पटवारियों के विरुद्ध पुलिस जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम, 1966 के प्रावधानों के तहत तत्काल कार्यवाही की जाए।

20 लाख का माल जब्त
पुलिस ने फड़ से नकद 40,200 रुपए, 52 पत्ती ताश, 6 मोबाइल, 2 कार, 2 स्कूटी सहित लगभग 20 लाख रुपए का माल जब्त किया है। कोतवाली पुलिस ने जुए पर कार्रवाई तो की, लेकिन बाद में उसे छिपाने का प्रयास भी किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story