जांजगीर-चांपा में 14 मवेशियों की मौत: गोठान में 5 गोवंशों के कंकाल भी मिले, मचा हड़कंप

जांजगीर-चांपा में 14 मवेशियों की मौत
X

थाना शिवरीनारायण, जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा जिले के सलखन गोठान में 14 गोवंश मृत पाए गए, जिनमें 7 गाय और 7 बैल शामिल हैं। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पोस्टमार्टम कराया।

मुकेश बैस- जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गोठान के अंदर 14 गोवंश मृत अवस्था में पाए गए हैं। जिनमें 7 गाय और 7 बैल शामिल हैं। यही नहीं,परिसर में 5 गोवंशों के कंकाल भी मिले हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सलखन के गोठान का है। जहां सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शिवरीनारायण पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल, आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है।


भिलाई में मवेशी के साथ कू्रता
वहीं 24 अक्टूबर को दुर्ग जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा मवेशी पर 50 से अधिक बार चाकू से हमला करने का मामला सामने आया था। घटना छावनी थाना क्षेत्र का है। आक्रोशित लोगों ने थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

घायल मवेशी को उपचार के लिए लाया गया अस्पताल
मिली जानकारी के मुताबिक संतोषी पारा कैंप-2 में धारदार हथियार से लगातार मवेशी पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना की खबर लगते ही आक्रोश लोग थाने पहुंच गए। घायल मवेशी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। छावनी पुलिस ने मामले को गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया है।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है। जिससे आरोपी का शिनाख्त किया जा सकता है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। मौके पर कई सामाजिक संगठन, बजरंग दल समेत अन्य लोग भी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

आरोपी की तलाश में पुलिस
छावनी के सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि, संतोषी पारा कैंप-2 क्षेत्र में गाय पर हमला किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। क्षेत्रों में पुलिस बाइक से पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। फुटेज खंगाले जा रहे हैं, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस की टीम खोज रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story