जैन धर्म गुरुओं को अश्लील गाली देने वाला पकड़ाया: पुलिस ने आरोपी को एमपी के विदिशा से गिरफ्तार कर भेजा जेल

जैन धर्म गुरुओं को देने वाला पकड़ाया : पुलिस ने आरोपी को एमपी के विदिशा से गिरफ्तार कर भेजा जेल
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

जशपुर जिले में धर्म गुरुओं को अश्लील गाली देने वाले आरोपी अनुभव लड्ढा को एमपी से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

अजय सुर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ का जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में धर्म गुरुओं को अश्लील गाली देने वाले आरोपी अनुभव लड्ढा को एमपी से गिरफ्तार किया है। जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम अनुभव लड्ढा, उम्र 38 वर्ष, विदिशा मध्यप्रदेश का रहने वाला है।

आरोपी ने दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष गजेन्द्र जैन को फोन कर न सिर्फ गंदी गाली दी। बल्कि, जैन साधु-साध्वियों पर भी अभद्र टिप्पणी की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्र जैन ने मामले की जानकारी एसएसपी शशि मोहन सिंह को दी। शिकायत पर कुनकुरी थाने में मामले का तत्काल संज्ञान में लेते हुए कुनकुरी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के मोबाइल नंबर का सी.डी.आर. और CAF खंगाला तब आरोपी कि पहचान कर,आरोपी को मध्यप्रदेश के विदिशा से गिरफ्तार कर लाया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपराध कबूल किया, साथ ही घटना में इस्तेमाल मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल का रास्ता दिखा दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story