स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती: मिलन संघ आड़ावाल के युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, समाज को परंपराओं से जोड़ने का लिया संकल्प

स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती : मिलन संघ आड़ावाल के युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, समाज को परंपराओं से जोड़ने का लिया संकल्प
X

युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती से पूर्व नव ऊर्जा, नव संकल्प मिलन संघ ने स्वच्छता अभियान चलाया। आड़ावाल स्थित विवेकानंद चौक में उनकी की साफ- सफाई की।

अनिल सामंत- जगदलपुर। ओरना कॉलोनी, आड़ावाल स्थित मिलन संघ में सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को नई दिशा देने के उद्देश्य से नवांकुर युवाओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए एक सशक्त युवा समिति का गठन किया गया। यह पहल केवल संगठनात्मक विस्तार नहीं,बल्कि आने वाली पीढ़ी में नेतृत्व, अनुशासन और सेवा भाव के बीज बोने की एक प्रेरणादायी शुरुआत मानी जा रही है।

इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि आगामी सरस्वती पूजा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती का आयोजन इस वर्ष विशेष उत्साह, भव्यता और जनसहभागिता के साथ किया जाएगा। युवाओं को आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें समाज से जोड़ने, परंपराओं को सहेजने और सकारात्मक बदलाव का वाहक बनाने का संकल्प लिया गया।


युवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान
युवा समिति ने अपने गठन के साथ ही सामाजिक दायित्व निभाने का संदेश देते हुए स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया। आड़ावाल स्थित विवेकानंद चौक में उनके छायाचित्र को जल से धोकर सम्मानपूर्वक साफ किया गया। इसके पूर्व दुर्गा मंडप परिसर में भी व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस पहल ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह समिति केवल आयोजन तक सीमित नहीं,बल्कि समाज को दिशा देने वाली ऊर्जा बनकर उभरेगी। इस संपूर्ण अभियान में मिलन संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति और मार्गदर्शन ने युवाओं का उत्साह दोगुना कर दिया। उनके प्रेरक शब्दों और सहभागिता ने यह संदेश दिया कि परंपरा और प्रगति जब साथ चलती है,तब समाज नई ऊंचाइयों को छूता है।

युवा समिति गठन से सामाजिक जागरण तक
मिलन संघ में गठित नई युवा समिति ने अपने पहले ही कदम में यह स्पष्ट कर दिया कि यह मंच केवल औपचारिक दायित्वों तक सीमित नहीं रहेगा। समिति का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना,धार्मिक परंपराओं को सशक्त करना और स्वच्छता, अनुशासन व सेवा को जीवन मूल्य बनाना है। सरस्वती पूजा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के भव्य आयोजन के संकल्प के साथ समिति ने स्वामी विवेकानंद जयंती से पूर्व सफाई अभियान चलाकर यह सिद्ध किया कि परिवर्तन की शुरुआत कर्म से होती है। चौक की सफाई, छायाचित्र का सम्मानपूर्वक धुलाई और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता ने यह संदेश दिया कि नई पीढ़ी सिर्फ बातें नहीं,बल्कि उदाहरण गढ़ने में विश्वास रखती है।


ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
मिलन संघ अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, पूर्व अध्यक्ष श्याम घोष, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव अमित दास, कोषाध्यक्ष चैतन दास, संयुक्त सचिव समित देव, संदीप दास, युवा समिति अध्यक्ष तन्मय चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष मनीष हावलादार, श्रेयांश विश्वास, प्रतिक ओझा, सचिव आलोक जाना, कोषाध्यक्ष पियूष घोष, सहसचिव नीतिन सरकार, अंश राजवंशी, अर्पित कर्मकार, अनिकेत राजवंशी, सांस्कृतिक सजावट प्रभारी शुभम परिहार, विवेक जाना, मनोज बनिक, वंश बारोई तथा संरक्षण दायित्व में राजू शील और कुनाल दास सम्मलित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story