जगदलपुर पहुंची स्वदेशी संकल्प यात्रा: दंतेश्वरी मंदिर से निकली जागरूकता रैली, शहरभर में गूंजा आत्मनिर्भर भारत का संदेश

लोगों ने निकाली जागरूकता रैली
अनिल सामंत- जगदलपुर। स्वदेशी जागरण मंच के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में संचालित स्वदेशी संकल्प यात्रा सोमवार को जगदलपुर पहुंची। यात्रा के तहत शहर में दिनभर विविध कार्यक्रमों के माध्यम से स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया गया।
दोपहर 4 बजे दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संकल्प रथ के साथ पैदल जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां प्रतिभागियों ने स्वदेशी अपनाने के नारे लगाए और आम नागरिकों को स्वदेशी से जुड़े पत्रकों का वितरण किया। रैली में हाथों में बैनर, झंडे और तख्तियां लिए नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया गया। रैली के पुनः दंतेश्वरी मंदिर पहुंचने पर आम सभा आयोजित की गई।

सदस्यों ने छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम कर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को समय की आवश्यकता बताया। इससे पूर्व सुबह 10 बजे से संकल्प रथ के साथ स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों ने दुपहिया वाहनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया।

आयोजन में इनका सहयोग और रही सहभागिता
इस अवसर पर सर्व हिन्दू समाज के सचिव रंजीत पांडे, बस्तर चेम्बर के उपाध्यक्ष विमल बोथरा, स्वच्छता एम्बेसडर रामनरेश पांडे, आंध्रा समाज अध्यक्ष जयंत नायडू, भाजपा पश्चिम जगदलपुर अध्यक्ष प्रकाश झा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा (अध्यक्षा) सुधा मिश्रा, केट के वरिष्ठ सदस्य जितेन्द्र आहलूवालिया ने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र देवांगन ने किया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में धीरज कश्यप, विधुशेखर झा, रोहित बैस, सुलता महाराणा,चारुलता चौहान,नेहा ग्रोवर, मालिना,लक्ष्मी देवांगन,डॉ दंतेश्वरी,सविता देवांगन,योगी साहू सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। आम सभा के दौरान अर्पण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शीतल पेय का वितरण किया गया, जिससे आयोजन में शामिल नागरिकों को सुविधा मिली।
