जगदलपुर NH पर भीषण हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो MBBS छात्रों की मौत

हादसें में क्षतिग्रस्त हुई बाइक की तस्वीर
अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर नेशनल हाईवे पर हाईवे ढाबा के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने सामने आ रही बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेडिकल छात्रा आली श्रीवास्तव ने उपचार के दौरान डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। वह जगदलपुर मेडिकल में एमबीबीएस कर रही थी।
इस घटना से मीडिया जगत में शोक व्याप्त है। बताया जा रहा है कि, परपा थाना क्षेत्र स्थित हाइवे इन ढाबा के सामने यह हादसा दोपहर लगभग 3 बजे हुआ। जब मेडिकल स्टूडेंट अंकित दानी निवासी भिलाई सेक्टर 7 और आली श्रीवास्तव निवासी रायपुर, जो जगदलपुर से मेकाज आ रहे थे।

इलाज के दौरान ही छात्रा आली की मौत
इसी दौरान दावा के सामने आयरन ओर से लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक सवार अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठी आली श्रीवास्तव को गंभीर स्थिति में डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही मेडिकल छात्रों व डाक्टरों का जमावड़ा अस्पताल में लग गया। बताया जा रहा है कि, दोनों मृतक मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में वर्ष 2021 बैच के थे। घटना की जानकारी कैम्पस में लग गई और सीनियर डॉक्टरों व सहपाठियों का अस्पताल आना शुरू हो गया।
ट्रक के सामने के हिस्से में फंस गई थी बाइक
बाइक ट्रक के सामने के हिस्से में फंस गई थी। चालक ने बाहक को अपने सथ घसीटते हुए 100 मोटर आगे ले जाक रोक दिया। इस दौरान आसपास के लोगों ने दोनों को मेकाज पहुंचाया था। पुलिस से ट्रक का जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है। दोनों के शव को मेकाज के मरव्यूरी में रखा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्व किया जाएगा।
