बोलेरो-कार में भिड़ंत से लगी आग: जिंदा जलकर मरे दो लोग, एक गंभीर रूप से घायल

जिंदा जलकर मरे दो लोग, एक गंभीर रूप से घायल
X
जगदलपुर के बड़े किलोपाल के पास NH-43 पर देर रात बोलेरों-कार की आमने-सामने भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल है।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां देर रात NH-43 पर बड़ा हादसा हो गया। बड़े किलेपाल के पास तेज रफ्तार बोलेरों और कार आमने-सामने इतनी जोरदार टकराई कि, देखते ही देखते दोनों वाहन आग की लपटों से घिर गए।

इस हादसे में कार सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक और घायल तीनों ही गीदम के निवासी बताए जा रहे हैं। यह घटना कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थार
वहीं 20 अगस्त को राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की घटना सामने आई थी। जहां वीआईपी रोड पर एक तेज रफ्तार थार डिवाइडर के बाद पेड़ से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में 5 लोग सवार थे। जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस सड़क हादसे के बाद तेलीबांधा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई थार
बताया जा रहा है कि, यह हादसा लगभग रात 11 बजे के आसपास होटल नीलम के समीप हुआ था। महिंद्रा थार कार में 5 लोग सवार होकर तेज रफ्तार में राम मंदिर चौक से फूंडहर की ओर जा रहे थे। तभी गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी टकराते ही पास के पेड़ में जा घुसी। जिससे महिंद्रा थार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

दो युवकों की हालत गंभीर
गौरतलब है कि, इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों युवक गाड़ी के सामने सीट पर सवार थे। वहीं तेन युवकों को हल्की चोटें आई हैं। रायपुर पासिंग की है। फिलहाल, इस हादसे में घायल युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story