गणतंत्र दिवस ‘एट होम’ समारोह में बस्तर का गौरव: पर्यावरण योद्धा विधु शेखर झा और दयमती सेठिया हुए सम्मानित

लोक भवन में बस्तर की सशक्त उपस्थिति
अनिल सामंत- जगदलपुर। राजधानी रायपुर स्थित लोक भवन में गणतंत्र दिवस अवसर पर आयोजित ‘एट होम’ स्वागत समारोह में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 चयनित लोगों को आमंत्रित किया गया। इस गरिमामय समारोह में बस्तर जिले से दो प्रतिनिधियों की सहभागिता ने अंचल का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम 26 जनवरी 2026 को संध्या 6 बजे आयोजित हुआ। जिसमें राज्य और केंद्र स्तर के जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह में बस्तर से एक प्रतिनिधि को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। शिक्षा से जुड़े दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हुए पर्यावरण जागरूकता, स्वच्छता और जनसहभागिता आधारित अभियानों के माध्यम से किए गए निरंतर प्रयासों को राज्य स्तर पर सराहा गया। इसके अतिरिक्त शहीदों के निकटतम परिजन के रूप में बस्तर से एक अन्य आमंत्रित की सहभागिता भी कार्यक्रम का भावनात्मक पक्ष रही।

प्रतिनिधियों में ये रहे शामिल
इस उपलब्धि पर बस्तर अंचल में सामाजिक संगठनों, शिक्षाविदों और शुभचिंतकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है। बस्तर जिला से चयनित प्रतिनिधियों में पर्यावरण योद्धा विधु शेखर झा और शहीदों की निकटतम परिजन दयमती सेठिया शामिल रहीं, जबकि नोडल अधिकारी के रूप में बस्तर बीआरसी अजंबर कोर्राम और सहयोगी पिंकी सेठिया साथ उपस्थित रहे।
दूरस्थ अंचलों में किए जा रहे सतत सामाजिक,पर्यावरणीय प्रयास
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री की उपस्थिति में आयोजित इस स्वागत समारोह में बस्तर से आमंत्रित प्रतिनिधियों की सहभागिता ने यह संदेश दिया कि दूरस्थ अंचलों में किए जा रहे सतत सामाजिक, पर्यावरणीय और मानवीय प्रयास भी राज्य की मुख्यधारा में सम्मान पा रहे हैं। जिससे ऐसे कार्यों को नई प्रेरणा और व्यापक पहचान मिलती है।
