राशन दुकानों में पहुंचा फफूंद लगा चावल: उपभोक्ताओं ने लेने से किया इनकार, तब मंगाया गया वापस

राशन दुकान
X

राशन दुकानों में 500 क्विंटल चावल फफूंद लगकर हुआ बर्बाद 

जगदलपुर की कुछ राशन दुकानों में लगभग 500 क्विंटल फफूंद लगा पहुंचा दिया गया। शिकायत के बाद उसे वापस मंगाया जा रहा है।

अनिल सामंत- जगदलपुर। सोमवार को नागरिक आपूर्ति निगम के वेयर हाउस से लगभग 1 हजार क्विंटल से अधिक चावल राशन दुकानों में भंडारण किया गया। राशन दुकानों से उपभोक्ताओं को जब चावल दिया जा रहा था, तो कार्ड धारियों ने इसे लेने से साफ इंकार कर दिया। चूंकि चावल खाने लायक नहीं था।

राशन दुकानदारों ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग को की। खाद्य विभाग आनन-फानन में गड़बड़ी की जांच करने के बाद घटिया चावल होने की पुष्टि हुई। गड़बड़ी की जानकारी के बाद नागरिक आपूर्ति निगम हरकत में आया और जहाँ-जहाँ चावंल भेजा गया था, वापस लाया गया।

क्वालिटी कंट्रोलर की होती है जवाबदारी
नागरिक आपूर्ति निगम राइस मिलर्स से चावल का लाट अपने गोदाम ने स्टॉक करने के पहले इसकी सूक्ष्मता से जांच करता है। जांच की जवाबदारी क्वालिटी निरीक्षक की होती है, वेयर हाउस में चांवल अच्छे क्वालिटी की जांच उपरांत ही राशन दुकानों को भेजा जाता है। दो दिन पहले वेयर हाउस से शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रो की राशन दुकानों में सप्लाई के लिए चावल परिवहन किया गया। जिसमें कुछ राशन दुकानों में फफूंद लगा चावल की शिकायत राशन दुकानदारों ने खाद्य विभाग को की।

जांच करने पहुंची खाद्य विभाग की टीम
खाद्य नियंत्रक ने इसकी जांच के लिए सहायक खाद्य नियंत्रक दिव्या गौतम के नेतृत्व ने टीम का गठन कर राशन दुकानो में जांच अभियान चलाया। निरीक्षण के बाद कुछ दुकानों में फफूंद लगा चांवल पाने पर इसकी रिपोर्ट खाद्य विभाग ने कलेक्टर को सौपी। कलेक्टर हरीश एस ने जिले के समस्त राशन दुकानों में चांवल क्वालिटी जांच के निर्देश दिये है। साथ ही गुणवत्ताविहीन चांवल को राशन दुकानों से वापस मंगवाने के निर्देश दिए है। देखने वाली बात यह है, कि जांच के बाद कितना क्विंटल चांवल राशन दुकानों में सप्लाई किया गया है,यह स्पष्ट होगा। बरहहाल सूत्रों के अनुसार अब तक जांच में लगभग 500 क्विंटल से ज्यादा फफूंद लगा चांवल पाया गया है।

कवर केप ढककर गोदाम में स्टॉक नहीं किया
नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मक्कड़ ने हरिभूमि को बताया कि, चावल उच्च क्वालिटी का है, किंतु बारिश में गोदाम को पैक करने और चावल थप्पियों पर कवर केप नहीं ढकने से कुछ पैकेट चावल में फफूंद की शिकायत मिली। शिकायत के बाद चावल वापस मंगा लिया गया। इसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई है।

वापस मंगवाया जा रहा चावल : खाद्य नियंत्रक
इस मामले में खाद्य नियंत्रक घनश्याम राठौर ने बताया कि, शहर की कुछ राशन दुकानों में फफूंद लगा चावल पहुंचा था, जिसकी जांच में पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौपी गई। कलेक्टर के निर्देश पर फफूंद लगा चावल और किंतने दुकानों में पहुंचा है, इसकी सघन जांच की जा रही है। राशन दुकानों में किंतनी मात्रा में ऐसे चावल पहुंचा है, प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि नही की जा सकती। पूरी जांच के बाद आकंड़ा का वास्तविक मात्रा तय होगी। वैसे जिन राशन दुकानों में फफूंद लगा चावल पाया गया, वहां से वापस मंगवाया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story