ग्रामीणों की ढाल बनकर सेवा कर रहे स्वयं सेवक: RSS के लोगों ने घरों की साफ- सफाई कर बनाया रहने योग्य, ग्रामीणों में ख़ुशी

ग्रामीणों की ढाल बनकर सेवा कर रहे स्वयं सेवक : RSS के लोगों ने घरों की साफ- सफाई कर बनाया रहने योग्य, ग्रामीणों में ख़ुशी
X

सेवा करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोग 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने बस्तर के ग्राम चित्रकोट शासकीय उचित मूल्य की दुकान की सफाई कर उसे राशन सामग्री रखने योग्य बनाया।

अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बस्तर के स्वयं सेवक लगातार बाढ़ प्रभावित गांवों में सेवा कार्य कर रहे हैं। रविवार को स्वयंसेवक ग्राम चित्रकोट पहुंचे। जहां उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान की सफाई कर उसे राशन सामग्री रखने योग्य बनाया। इससे ग्रामीणों को जल्द ही नियमित राशन सुविधा मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

वहीं ग्राम मांदर में स्वयंसेवकों ने राम प्रसाद पटेल, पुरानचंद, रूपक धर पटेल, सुबे राम पटेल, जय सुंदर पटेल, कुमारी पटेल के घरों का मलबा, लकड़ी और खपरा हटाकर उन्हें रहने योग्य स्थान उपलब्ध कराया। जिनके घर बाढ़ से पूरी तरह ढह गए थे, उनके लिए तिरपाल लगाकर अस्थायी आवास की व्यवस्था भी की गई।


हमारी ढाल बनकर आये स्वयं सेवक- ग्रामीण
ग्रामीणों ने संघ के इस सहयोग को संकट की घड़ी में संबल बताते हुए कहा कि स्वयंसेवकों ने उनके जीवन में उम्मीद और हौसला भर दिया है। उन्होंने कहा कि जब हम निराश हो चुके थे, तब संघ के स्वयं सेवक हमारी ढाल बनकर आए। आज हमें फिर से अपने घर-आंगन में जीने का हौसला मिला है, ये हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story