रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर: लाइन दोहरीकरण के चलते विशाखापत्तनम- किरन्दुल पैसेंजर चार दिन के लिए रद्द

रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर : लाइन दोहरीकरण के चलते विशाखापत्तनम- किरन्दुल पैसेंजर चार दिन के लिए रद्द
X

जगदलपुर

रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते विशाखापत्तनम से किरन्दुल के बीच नियमित रूप से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अस्थायी रूप से बंद रहेगा।

अनिल सामंत- जगदलपुर। रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते विशाखापत्तनम से किरन्दुल के बीच नियमित रूप से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अस्थायी रूप से बंद रहेगा। यह ट्रेन 23 व 27 दिसम्बर तथा 3 और 5 जनवरी को कुल चार दिनों तक नहीं चलेगी। पैसेंजर ट्रेन के दिन में चलने के कारण दोहरीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण तकनीकी कार्यों को सुरक्षित और सुचारु ढंग से पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। वहीं कोरापुट- अरकू के बीच तेज गति से चल रहा कार्य जोरशोर के साथ चल रहा है।

किरन्दुल- कोत्तवालसा रेल लाइन के घाट सेक्शन में कोरापुट से अरकू के बीच दोहरीकरण का कार्य अलग- अलग पैच में जारी है। इसमें एनआईए, ओएचई, सिग्नलिंग सिस्टम सहित कई अतिमहत्वपूर्ण तकनीकी कार्य शामिल हैं। दिन के समय काम करने में सुविधा होने के कारण पैसेंजर ट्रेन को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। यह ट्रेन किरन्दुल से सुबह 5 बजे रवाना होकर बचेली,भांसी,दंतेवाड़ा और गीदम होते हुए सुबह 9.50 बजे जगदलपुर पहुंचती है, फिर 10 बजे जगदलपुर से ओड़िशा के जयपुर और कोरापुट होते हुए विशाखापत्तनम जाती है।

असुविधा के लिए रेलवे ने किया खेद व्यक्त
केके लाइन में किरन्दुल से विशाखापत्तनम तक चलने वाली नाईट एक्सप्रेस पर इस कार्य का कोई असर नहीं पड़ेगा और उसका परिचालन नियमित रहेगा। यात्रियों से असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है। यह जानकारी विशाखापत्तनम रेल मंडल के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (सीनियर डीसीएम) पवन कुमार ने दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story