जगदलपुर PWD में अफसरों की कमी: टीम न होने से चलित लैब वाहन 4 महीने से बंद, नई सड़कों की जांच व्यवस्था ठप

road quality test halted
X

निष्क्रिय पड़ी PWD की चलित प्रयोगशाला वाहन

जगदलपुर में PWD का चलित प्रयोगशाला वाहन 4 महीनों से निष्क्रिय है, जिससे नई सड़कों की गुणवत्ता जांच बंद हो गई है और घटिया निर्माण पर निगरानी नहीं हो पा रही।

महेंद्र विश्वकर्मा - जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांचने के लिए लाई गई चलित प्रयोगशाला वाहन पिछले चार महीनों से बेकार खड़ी है। टीम और नोडल अधिकारी की कमी के कारण वाहन का संचालन रुक गया है, जिससे नई सड़कों की गुणवत्ता जांच पूरी तरह ठप हो गई है।

4 महीने से निष्क्रिय पड़ी चलित प्रयोगशाला वाहन
PWD की ओर से दिसंबर 2022 में खरीदी गई यह चलित प्रयोगशाला वाहन सड़क निर्माण की गुणवत्ता की ऑन-साइट जांच के लिए लाई गई थी। लेकिन पिछले चार महीनों से टीम न होने के कारण यह वाहन उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। परिणामस्वरूप क्षेत्र में नई सड़कों की गुणवत्ता संबंधी जांच रुक गई है।


टीम टूटने के बाद बंद हुई जांच
वाहन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता सीएस कोमरे अक्टूबर 2025 में सेवानिवृत्त हुए। उनके रिटायरमेंट के बाद वाहन से जुड़ी पूरी टीम बिखर गई। पहले इस वाहन के संचालन में नोडल अधिकारी सहित 6 कर्मचारी तैनात थे, लेकिन टीम विहीन होने से जांच व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई।

ठेकेदारों की हेराफेरी पकड़ने में सक्षम थी लैब
यह चलित प्रयोगशाला वाहन ऑन-साइट टेस्टिंग कर ठेकेदारों द्वारा कम गुणवत्ता वाली सामग्री, हेराफेरी और निर्माण में गड़बड़ी पकड़ने में बेहद कारगर थी। कई ठेकेदारों में इसकी सक्रियता के कारण हड़कंप मचा रहता था। लेकिन लैब के निष्क्रिय होने से अब घटिया निर्माण करने वालों को खुली छूट मिल गई है।

150 सड़कों की जांच के बाद बंद हो गई प्रक्रिया
जगदलपुर जोन में अब तक लगभग 150 सड़कों की गुणवत्ता जांच इसी मोबाइल लैब के माध्यम से की गई थी। लेकिन टीम टूटने के बाद से एक साल से भी अधिक समय से नई सड़कों की जांच ठप है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गया है।

मुख्य अभियंता ने कहा- जल्द होगा सक्रिय
PWD जगदलपुर जोन के मुख्य अभियंता एमएल उरांव ने बताया कि, चलित प्रयोगशाला वाहन को जल्द सक्रिय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है और सड़कों की गुणवत्ता जांच पुनः शुरू की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story