वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता: विलुप्त वन्य प्राणी पैंगोलिन को स्कॉर्पियो से किया जब्त, वाहन छोड़कर 4 तस्कर फरार

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
X

स्कॉर्पियो वाहन समेत विलुप्त वन्य प्राणी पैंगोलिन जब्त

जगदलपुर में वाहन चेकिंग के दौरान दरभा पुलिस ने विलुप्त वन्य प्राणी पैंगोलिन को स्कॉर्पियो से जब्त किया है। स्कॉर्पियो में सवार 4 तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में वाहन चेकिंग के दौरान दरभा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें विलुप्त वन्य प्राणी पैंगोलिन को स्कॉर्पियो से जब्त किया गया है। नए साल में संदिग्ध वाहन और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। कुटुम्बसर से तीरथगढ़ की ओर स्कॉर्पियो में चार तस्कर जा रहे थे। पुलिस की चेकिंग को देख कर 50 मीटर दूर ही स्कॉर्पियो वाहन में पैंगोलिन को छोड़ कर चारों तस्कर फरार हो गए। संदिग्ध वाहन की तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो से विलुप्त वन्य प्राणी पैंगोलिन मिला।


फरार आरोपियों की तलाश जारी
आपको बता दें कि, जब्त विलुप्त वन प्राणी पैंगोलिन को वन अफसरों को सपुर्द किया गया। स्कॉर्पियो छोड़ कर फरार हुए आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है। फिलहाल, वन्य जीव की तस्करी करने वाले फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

रिहायशी इलाके में तेंदुए ने किया हिरण का शिकार
वहीं 5 जनवरी को बलौदाबाजार जिले के सोनाखान अंतर्गत ग्राम बागार में देर रात तेंदुए के हमले से एक हिरण की मौत हो गई। घटना रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, अनिल चौहान के घर से लगे इंद्रकुमार शर्मा के खेत में तेंदुए ने हिरण पर हमला कर उसे अपना शिकार बनाया। इस घटना की सूचना इंद्रकुमार शर्मा ने प्रशिक्षु आरएफओ और सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कोसमसारा आस्था यादव को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया। आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार की जा रही है।

ग्रामीणों को दी गई सतर्क रहने की सलाह
दरअसल, रिहायशी क्षेत्र में तेंदुए की लगातार मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसे देखते हुए सहायक परिक्षेत्र अधिकारी आस्था यादव और परिसर रक्षी बोरसी युधिष्ठिर डडसेना ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, शाम होते ही लोग घरों में ही रहें। अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और जंगली जानवरों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाएं। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story