पीजी कालेज से पल्लीगांव तक होगा सड़क चौड़ीकरण: निर्माण में तेजी लाने ठेकेदार को नोटिस, दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम

इसी सड़क का होगा चौड़ीकरण
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। शहर के धरमपुरा रोड में पीजी कॉलेज से पल्लीगांव तक लगभग 5 किमी सड़क का चौड़ीकरण लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है, इसमें डिवायडर भी बनेगा। इससे आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को रोकथाम करने का प्रयास है। साथ ही यातायात का दबाव भी कम हो सकेगा। सड़क चौड़ीकरण होने से न सिर्फ क्षेत्र का विकास हो सकेगा। बल्कि यहां पर सड़क जाम और सड़क दुर्घटना जैसी गंभीर समस्या सभी लोगों को मुक्ति मिलेगी।
लोगों का कहना है कि कॉलेज से पल्लीगांव तक की तस्वीर बदलेगी। वह अपेक्षा करते हैं कि समय से कार्य पूर्ण हो और यहां के लोगों को राहत मिल सके। सड़क चौड़ीकरण यहां की आवश्यकता थी, आए दिन दुर्घटनाएं होती थी। इसे रोकने को लेकर लोग लंबे समय से मांग करते आ रहे थे, अब जा कर लोगों की मांग पूरी हुई है। सड़क चौड़ीकरण होने से आम जनता को लाभ मिलेगा। सड़क निर्माण समय से हो, गुणवक्ता पूर्ण हो, इस बात का ध्यान रखना होगा। इस निर्माण में सभी की सहभागिता जरूरी है। सड़क चौड़ी होने पर चालक गति सीमा का पालन करें।
विद्यार्थियों को होगी सुविधा
बताया जा रहा है कि इसी सड़क से कॉलेज के विद्यार्थियों का आना-जाना होता है। सड़क चौड़ीकरण एवं डिवायडर बनने से विद्यार्थियों को राहत एवं सुविधा हो सकेगी।
ठेकेदार को दी नोटिस
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ केसी कश्यप ने बताया कि इस सड़क चौड़ीकरण एवं डिवायडर निर्माण कार्य में ठेकेदार सुस्त होने से दो बार नोटिस दिया गया कि निर्माण कार्य तेज करें। नोटिस को अनदेखा करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
