पतंजलि युवा योग उत्सव का भव्य समापन: स्वदेशी संकल्प दौड़ बनी आकर्षण, सांसद बोले योग आंदोलन सबसे बड़ी स्वास्थ्य क्रांति

पतंजलि युवा योग उत्सव जगदलपुर
अनिल सामंत - जगदलपुर। पतंजलि योग समिति, जगदलपुर द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय युवा योग उत्सव का तीसरा एवं समापन सत्र अत्यंत भव्य, ऊर्जावान और प्रेरणादायी माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों युवाओं की उपस्थिति ने आयोजन को सफल और जीवंत बना दिया।
योग आंदोलन स्वास्थ्य क्रांति- सांसद
मुख्य अतिथि सांसद महेश कश्यप ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, स्वामी रामदेव द्वारा संचालित योग आंदोलन इस सदी की सबसे बड़ी स्वास्थ्य क्रांति है। उन्होंने युवाओं से स्वदेशी अपनाने, नियमित योग करने और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।

योग, अनुशासन और राष्ट्रसेवा का प्रेरक संगम
समापन सत्र दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ। इसके बाद योगाभ्यास, स्वास्थ्य सलाह और सफलता के सूत्र युवाओं के बीच साझा किए गए। युवाओं को आत्मनिर्भरता, अनुशासन और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भी दिलाया गया। सांसद ने जगदलपुर में चल रही पतंजलि योग कक्षाओं की सराहना की और इनके विस्तार के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
पतंजलि के अभियानी समाज के लिए ‘स्वास्थ्य दिशा’ है
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने की। उन्होंने पतंजलि के अभियानों को समाज के लिए ‘स्वास्थ्य दिशा’ बताते हुए योग शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर विवेकानंद की वेशभूषा में कुमारी स्वर्णा चौहान ने प्रेरक उद्बोधन दिया और स्वदेशी संकल्प दौड़ का नेतृत्व किया।
विभिन्न गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय बसाक, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को मंच से पतंजलि अंगवस्त्र और तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।

स्वदेशी संकल्प दौड़ बनी उत्सव का मुख्य आकर्षण
योग सत्र के बाद आयोजित स्वदेशी संकल्प दौड़ में हजारों युवाओं और जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए स्टेडियम में ही समाप्त हुई। दौड़ के बाद प्रतिभागियों को योग मैट, दिनचर्या पुस्तिका, औषधीय पेय, अंकुरित नाश्ता और पतंजलि बिस्कुट वितरित किए गए।
सेवा भावना के साथ बड़ा आयोजन सफल
आयोजन को सफल बनाने में डॉ. सुषमा झा, शक्ति सिंह चौहान, मंजू लुक्कड़, मनोज चंद्रा, जितेंद्र मिश्रा, गजेंद्र देवांगन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन बृजलाल नागवानी ने किया।
