पतंजलि परिवार ने मनाया दिवाली मिलन: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव हुए शामिल, नए पदाधिकारियों को दी बधाई

पतंजलि परिवार ने मनाया दिवाली मिलन : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव हुए शामिल, नए पदाधिकारियों को दी बधाई
X

दिवाली मिलन कार्यक्रम 

पतंजलि परिवार जगदलपुर ने गौशाला में गोवर्धन पूजा और दिवाली मिलन कार्यक्रम मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव उपस्थित थे।

अनिल सामंत- जगदलपुर। पतंजलि परिवार जगदलपुर ने गौशाला में हर्षोल्लास से गोवर्धन पूजा और दिवाली मिलन कार्यक्रम मनाया। बुधवार को पतंजलि परिवार ने गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर गौ सेवा करके यह पर्व मनाया। परिवार के सभी सदस्यों और बच्चों ने भी ने भक्ति-भाव से गौ माता को स्नान कराया, तिलक व पुष्प अर्पित किए तथा चारा, गुड़ व खीरा खिलाया। यह कार्य मात्र पूजा का अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी गौ- संस्कृति के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है। इस पूजा मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव उपस्थित थे।

उन्होंने पतंजलि योग समिति तथा भारत स्वाभिमान बस्तर ज़िले की नई कार्यकारिणी का अभिनंदन अंगवस्त्र पहना कर किया। विधायक किरण देव ने पतंजलि के नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, पतंजलि मात्र योग ही नहीं बल्कि, कई सामाजिक सेवा और राष्ट्रउत्थान के कार्यों में बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता देता है। आज हैप्पी कामधेनु गौशाला में छोटे बच्चों से बुजुर्ग से दे रहे हैं। यह अनुकरणीय है और दिव्य सेवा संस्कार है। पतंजलि परिवार के सदस्य एवं बच्चों ने बताया गौ सेवा के पश्चात सभी के हृदय में अद्भुत आनंद और शांति का अनुभव हुआ। वातावरण में भक्ति, प्रसन्नता और आत्मीयता का भाव व्याप्त रहा। सेवा के माध्यम से सभी ने यह अनुभूति की कि जब हम परम कृपालु और पालनहार गौ माता की सेवा करते हैं, तो हमें आंतरिक संतोष, आध्यात्मिक उत्थान और सकारात्मक ऊर्जा का दिव्य अनुभव प्राप्त होता है।


5 नवम्बर को 25 दिवसीय योग शिविर किया जाएगा आयोजित
पतंजलि योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज पानीग्राही ने बताया कि, पतंजलि परिवार प्रत्येक प्रत्येक त्यौहार बहुत हर्षोल्लास से मनाते हैं और सामाजिक सहभागिता निभाते हुए सेवा संस्कार सभी साधको में पैदा हो ऐसे कार्य करते हैं। पतंजलि द्वारा आगामी 5 नवम्बर से सह- योग शिक्षक 25 दिवसीय योग शिविर आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story