NHM कर्मचारियों ने खून से लिखे सौ पत्र: PM, CM, स्वास्थ्य मंत्री और राज्यपाल को भेजकर की भावनात्मक अपील

NHM कर्मचारियों ने अपने खून से 100 पत्र लिखकर PM, CM, स्वास्थ्य मंत्री और राज्यपाल को भेजा है।
X

NHM कर्मचारियों ने खून से लिखा पत्र 

NHM कर्मचारियों ने अपने खून से 100 पत्र लिखकर PM, CM, स्वास्थ्य मंत्री और राज्यपाल को भेजा है। जिसमें उन्होंने नियमितीकरण का वादा पूरा करने की मांग की है।

जीवननंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारी पिछले 15 दिनों से अपनी नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर है। मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों ने अपने खून से 100 पत्र लिखकर PM, CM, स्वास्थ्य मंत्री और राज्यपाल को भेजा है। जिसमें उन्होंने सरकार से नियमितीकरण का वादा पूरा करने की मांग की है।

इस पूरे मामले को लेकर NHM कर्मचारियों ने कहा कि, हमने यह कदम मजबूरी में उठाया है। ताकि, सरकार हम सभी की पीड़ा को समझे। पिछले कई वर्षों से हम सभी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी सरकार हमारी नहीं सुन रही है। हमारी सबसे बड़ी मांग नियमितीकरण की है, जो चुनाव के समय में बीजेपी के घोषणा पत्र में शामिल होने के बावजूद अब तक पूरी नहीं हुई है।

स्थायी नियुक्ति ना मिलने से परिवार आर्थिक संकट में जीने को मजबूर
वहीं कर्मचारियों का कहना है कि, स्थायी नियुक्ति ना मिलने से हमारे भविष्य असुरक्षित है. यहां तक की हमारा पूरा परिवार आर्थिक संकट में जीने को मजबूर है। ऐसे में एनएचएम कर्मचारियों का यह विरोध अब भावनात्मक रूप ले चुका है। उनका कहना है कि, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story