नक्सल पीड़ित बच्चों संग मनाई दीपावली: बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के युवाओं ने बांटी खुशियां

बच्चों के साथ दिवाली मनाते हुए
अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के युवाओं ने दीपावली के अवसर पर शिवानंद आश्रम में नक्सल पीड़ित बच्चों के साथ दीपावली मनाया। युवाओं ने बच्चों के लिए मिठाई, पटाखे और नए कपड़े लेकर आए थे।
आश्रम के स्वामी जी ने बताया कि, बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के युवा हर वर्ष दीपावली के अवसर पर आश्रम आकर बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि, युवा देश की ताकत है और समाज में ऐसे युवाओं की सक्रियता से ही अच्छे बदलाव आ सकते हैं। स्वामी जी ने बताया कि, समाज के युवा विक्रम सिंह ठाकुर और गजेन्द्र सिंह ठाकुर सदैव ही समाजिक कार्य और धार्मिक कार्य में सक्रिय रहते हैं और समय-समय पर सभी प्रकार के सहयोग के लिए उपस्थित रहते हैं।
स्वामी जी से ज्ञान और मार्गदर्शन भी होता है प्राप्त
समाज के युवा प्रमुख विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि, समाज के युवा प्रत्येक त्यौहार में और अपने जन्मदिन मनाने भी यहां आते हैं और बच्चों के साथ मिलकर बहुत ही आनंद की अनुभूति होती। साथ जन्मदिन और हर त्यौहार बच्चों के बीच मनाते हैं। उन्होंने कहा कि, आश्रम में बच्चों के साथ खुशियाँ बाँटने के साथ-साथ उन्हें स्वामी जी से ज्ञान और मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है।

समाज के प्रति कर्तव्य और दायित्व की प्रेरणा मिलती
विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वामी जी से उन्हें राष्ट्रभक्ति और समाज के प्रति कर्तव्य और दायित्व की प्रेरणा मिलती है, जिससे उन्हें समाजिक कार्य करने में मार्गदर्शन प्राप्त होता है।
स्वामी जी ने समाज के युवाओं की
इस अवसर पर प्रकाश ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर सहित समाज के अन्य सक्रिय युवा उपस्थित रहे। आश्रम के स्वामी जी ने समाज के युवाओं की सक्रियता की प्रशंसा की और कहा कि, वे समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि, युवा समाज के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और समाज में अच्छे बदलाव ला सकते हैं।
समाज में अच्छा बदलाव लाने का प्रयास
समाज के युवाओं ने कहा कि वे समाज के लिए काम करना जारी रखेंगे और समाज में अच्छे बदलाव लाने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि, वे आश्रम के बच्चों के साथ खुशियाँ बाँटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और उन्हें स्वामी जी से ज्ञान और मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए हमेशा आते रहेंगे।
