जगदलपुर को मिला जलसेवा का तोहफा: सांसद महेश कश्यप ने दिए पांच टैंकर, बोले- जनसेवा ही हमारा धर्म

जगदलपुर को मिला जलसेवा का तोहफा : सांसद महेश कश्यप ने दिए पांच टैंकर, बोले- जनसेवा ही हमारा धर्म
X

सांसद महेश कश्यप ने दिए पाँच टैंकर  

बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने शुक्रवार को नगर निगम जगदलपुर को सांसद निधि से पाँच नए जलप्रदाय टैंकर प्रदान किए। उन्होंने विधिवत पूजन कर नगर निगम को सौंपा गया।

अनिल सामंत- जगदलपुर। जनता की प्यास बुझाने के संकल्प के साथ बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने शुक्रवार को नगर निगम जगदलपुर को सांसद निधि से पाँच नए जलप्रदाय टैंकर प्रदान किए। माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर में इन टैंकरों का विधिवत पूजन कर नगर निगम को सौंपा गया। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इन नए टैंकरों को जनसेवा के नए रथ की संज्ञा दी। जैसे ही टैंकरों की चाबियाँ निगम अधिकारियों को सौंपी गईं, पूरे परिसर में तालियों की गूंज और जय घोष गूँज उठा।

सांसद महेश कश्यप ने कहा कि, जनसेवा ही हमारा संकल्प और धर्म है। नगर के नागरिकों को पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए सांसद निधि से इन जलप्रदाय टैंकरों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि, गर्मी और जल संकट के दिनों में ये टैंकर शहर के हर वार्ड में राहत पहुँचाएंगे और किसी भी क्षेत्र में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।


ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री श्रीनिवास मद्दी, भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, महापौर संजय पांडे, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्राही, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, योगेंद्र पांडे, नगर मंडल अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, संतोष गौर, शशिनाथ पाठक, आर्येन्द्र सिंह आर्य, योगेश ठाकुर, रंजीत पांडे, रामनरेश पांडे, मनीष मूलचंदानी, गोपाल नाग सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूजन के बाद सांसद कश्यप ने महापौर पांडे और निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि टैंकरों का सर्वाधिक उपयोग जरूरतमन्द को करे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story