विशाखापट्टनम पहुंचे MP महेश कश्यप: बस्तर को रेल और आसमान से जोड़ने की रूपरेखा पर की चर्चा, बोले- तेज होगा विकास

विशाखापट्टनम में सांसद महेश कश्यप
अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने विशाखापट्टनम में आयोजित रेल विस्तार संबंधी महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में नई उम्मीदें जगाई हैं। बैठक में उन्होंने बस्तर क्षेत्र को मजबूत रेल संपर्क और बेहतर यात्री सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में ठोस सुझाव रखे। उन्होंने बस्तर से विशाखापट्टनम के बीच मौजूदा रेल मार्गों के सुदृढ़ीकरण के साथ नई रेल परियोजनाओं और कनेक्टिविटी योजनाओं को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया।
विशाखापट्टनम प्रवास के दौरान सांसद ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भी भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने बस्तर में हवाई सेवाओं के विस्तार, नई उड़ानों की शुरुआत और एयर कनेक्टिविटी के सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा की। सांसद ने अनुरोध किया कि जगदलपुर एयरपोर्ट को विशाखापट्टनम, रायपुर, भुवनेश्वर और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानें शीघ्र शुरू की जाएं, जिससे व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई दिशा मिले। सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में बस्तर को परिवहन के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुविधाएं प्राप्त होंगी। रेल और हवाई संपर्क से बस्तर की पहचान अब सीमित नहीं रहेगी, यह अब देश की मुख्यधारा में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है।
लोगों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार
सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर का आर्थिक और सामाजिक विकास तभी संभव है जब यहां से सुगम रेल और हवाई संपर्क उपलब्ध हो। हमारे युवाओं, व्यापारियों, छात्रों और यात्रियों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बस्तर का भविष्य रेल और हवाई नेटवर्क के विस्तार में निहित है।
विशाखापट्टनम बैठक में सांसद ने विकास यात्रा को दी नई दिशा
विशाखापट्टनम में हुई इस बैठक ने बस्तर की विकास यात्रा को नई दिशा दी है। सांसद महेश कश्यप की पहल से बस्तर से विशाखापट्टनम रेल मार्ग के सुदृढ़ीकरण के साथ नई परियोजनाओं की संभावनाओं को बल मिला है। हवाई सेवाओं के विस्तार पर हुई सार्थक चर्चा से बस्तरवासियों में नई उम्मीद जगी है।
रेल और हवाई सम्पर्क बस्तर की जीवनरेखा
रेल और हवाई संपर्क का संयुक्त विस्तार बस्तर की जीवनरेखा बनने जा रहा है। इससे क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार, शिक्षा और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। अब बस्तर देश के विकास नक्शे पर और भी मजबूती से उभरने को तैयार है। अब बस्तर केवल मंज़िल नहीं, विकास की दिशा तय करने वाला क्षेत्र बन रहा है नई रेल और हवाई उड़ानें बस्तर की प्रगति का परचम लहराएंगी।
