भगवान रामदेव मंदिर का रजत जयंती: भक्ति, परंपरा और आस्था का दिव्य संगम, नगर में निकली भव्य शोभायात्रा

भगवान रामदेव मंदिर का रजत जयंती : भक्ति, परंपरा और आस्था का दिव्य संगम, नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
X

नगर में निकली भव्य शोभायात्रा 

भगवान रामदेव मंदिर के रजत जयंती समारोह के अवसर नगर में भव्य एवं दिव्य शोभायात्रा निकाली गई। माहेश्वरी समाज सहित भगवान रामदेव के अनुयायियों की सहभागिता देखने को मिली।

अनिल सामंत- जगदलपुर। भगवान रामदेव मंदिर के रजत जयंती समारोह के अवसर पर गुरुवार को नगर में भव्य एवं दिव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें माहेश्वरी समाज सहित भगवान रामदेव के अनुयायियों की ऐतिहासिक सहभागिता देखने को मिली। शोभायात्रा में देवी-देवताओं के सजीव रूपों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भगवान महादेव और भगवान गणेश का विशाल रूप धारण किए दो युवाओं ने पूरी यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र बने रहकर आस्था की छटा बिखेरी। वहीं एक युवा घोड़े पर सवार होकर भगवान रामदेव के स्वरूप में नगर भ्रमण करता नजर आया, जिसने श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहराई से छुआ।

शोभायात्रा में मातृशक्तियां गहरे लाल रंग की साड़ियों में, जबकि पुरुष सफेद कुर्ता-पायजामा, सिर पर लाल पगड़ी-साफा और हाथों में पारंपरिक अस्त्र लेकर अनुशासित पंक्तियों में चलते दिखाई दिए। यह शोभायात्रा कुम्हारपारा स्थित भगवान रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। मार्ग में विभिन्न चौक-चौराहों पर पुष्पवर्षा और शीतल पेयजल से श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत किया गया, जिससे पूरा नगर भक्तिरस में सराबोर हो गया।


राजस्थान की भजन मंडली ने दी प्रस्तुति
बुधवार की देर रात तक मंदिर परिसर भजन और जसगीत की मधुर ध्वनि से गूंजता रहा। राजस्थान से विशेष रूप से पहुंची भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति और उल्लास में डुबो दिया। देर रात तक चले जम्मा-जम्मा जसगीत में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता से वातावरण अत्यंत भक्तिमय बना रहा।

पूर्व विधायक रेखचंद जैन सपरिवार की पूजा-अर्चना
गुरु नानक चौक में शोभायात्रा के स्वागत अवसर पर पूर्व विधायक रेखचंद जैन सपरिवार द्वारा पूजा-अर्चना एवं आरती की गई, जहां उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसीजन उपस्थित रहे। वहीं बुधवार की रात्रि जसगीत कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक किरण देवसिंग सपरिवार पूजा में सम्मलित हुए और बस्तर, छत्तीसगढ़ तथा देश की सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना की।


रजत जयंती समारोह की दिखी झलक
भगवान रामदेव मंदिर से प्रारंभ हुई भव्य शोभायात्रा में देवी-देवताओं के सजीव स्वरूप,पारंपरिक वेशभूषा में सजे समाजजन, पुष्पवर्षा और शीतल पेयजल से आत्मीय स्वागत हुआ। रात्रि में राजस्थान से आई भजन मंडली की भक्तिमय प्रस्तुति, जसगीत में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति तथा नगर और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की गई। सामूहिक मंगलकामना ने रजत जयंती समारोह को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story