लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा पाठ: विधायक किरण देव और महापौर ने श्रद्धालुओं के साथ पंगत में बैठकर ग्रहण किया प्रसाद

लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
अनिल सामंत- जगदलपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रवीर वार्ड स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव तथा शहर के प्रथम नागरिक महापौर संजय पांडे विशेष रूप से शामिल हुए। पूजा-अर्चना और विधि- विधान मंदिर के पंडित किशोर तिवारी एवं पंडित चंदन तिवारी द्वारा संपन्न कराई गई।
यह आयोजन गोवर्धन मठ पूरी पीठ पीठाधीश्वर श्रीमज्ज जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्लानंद सरस्वती जी की सेना आदित्य और आनंदवाहिनी तथा भूतेश्वर महादेव मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मातृशक्ति, युवक-युवतियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर धर्म, आस्था और अनुशासन का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

महाआरती और भंडारे के साथ संपन्न हुआ आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे हुआ, जो शाम साढ़े चार बजे महाआरती और भंडारे के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर जयघोष, मंत्रोच्चार और भक्तिरस से सराबोर रहा। भगवान लक्ष्मीनारायण, भगवान श्रीराम, माता सीता, भरत, शत्रुघ्न एवं रामभक्त हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया। जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
विधायक और महापौर ने श्रद्धालुओं के साथ ग्रहण किया खिचड़ी प्रसाद
विधायक और महापौर ने भी श्रद्धालुओं के साथ पंगत में बैठकर खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं ने इसे आत्मिक शांति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। उल्लेखनीय है कि यह मंदिर बस्तर जिले में अपनी विशिष्ट धार्मिक परंपराओं के लिए जाना जाता है, जहां सावन मास में प्रतिदिन भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाता है।

हर वर्ष होता है विशेष पूजन
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर यहां हर वर्ष विशेष पूजन और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके पश्चात भगवान को खीर, तिल के लड्डू और खिचड़ी का भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस दौरान पूरे परिसर में भक्ति, श्रद्धा और उत्सव का वातावरण बना रहा। कार्यक्रम की जानकारी आदित्यवाहिनी के जिलाध्यक्ष योगेश ठाकुर एवं आनंदवाहिनी की जिलाध्यक्ष गीता शुक्ला ने दी।
