लक्ष्मी जगार में देव- विवाह का दिव्य उत्सव: महिलाओं ने ली भागीदारी, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

लक्ष्मी जगार में देव- विवाह का दिव्य उत्सव : सैकड़ों महिलाओं ने ली भागीदारी, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
X

देव विवाह में मौजूद महिलाएं 

माता मंदिर परिसर में मंदिर समिति द्वारा 12 दिवसीय लक्ष्मी जगार के अंतर्गत रविवार को लक्ष्मी और नारायण का पारंपरिक विधि-विधान से संपन्न कराया गया।

अनिल सामंत- जगदलपुर। नगर के रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड स्थित परदेसीन माता मंदिर परिसर में मंदिर समिति एवं वार्डवासियों के सहयोग से आयोजित 12 दिवसीय लक्ष्मी जगार के अंतर्गत रविवार को लक्ष्मी और नारायण का पारंपरिक विवाह विधि-विधान से संपन्न कराया गया। इस धार्मिक आयोजन में वार्ड की सैकड़ों महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ सहभागिता की, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर हो उठा।

बताया गया कि रवींद्रनाथ टैगोर एवं अंबेडकर वार्ड के मध्य स्थित परदेसीन माता मंदिर के समक्ष यह आठवां लक्ष्मी जगार आयोजन है। देव-विवाह के अवसर पर दो छोटे बच्चों को लक्ष्मी और नारायण के रूप में आकर्षक ढंग से अलंकृत किया गया। विवाह की सभी पारंपरिक रस्में पूरी श्रद्धा के साथ निभाई गईं और विधिवत देव-विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर आसपास के गांवों के देवी-देवताओं को भी आमंत्रित किया गया, जिससे आयोजन की भव्यता और बढ़ गई। आयोजकों के अनुसार लक्ष्मी जगार के तहत सोमवार को गज लक्ष्मी पूजन किया जाएगा, जिसके पश्चात नवनिर्मित परदेसीन माता मंदिर का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।


लक्ष्मी जगार 12 दिवशीय धार्मिक आयोजन
12 दिवसीय धार्मिक आयोजन, आठवीं बार लक्ष्मी जगार का आयोजन, लक्ष्मी-नारायण का पारंपरिक देव-विवाह, सैकड़ों महिलाओं की सहभागिता, आसपास के गांवों के देवी-देवताओं का आवाहन,सोमवार को गज लक्ष्मी पूजन और नए परदेसीन माता मंदिर का उद्घाटन।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story