मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे: कोरापुट जंक्शन आउटर में हादसा, केके लाइन 31 घंटे रहा बाधित

ट्रेन पटरी से उतरी
X

गुड्स ट्रेन पटरी से उतरी

नगरनार से विशाखापत्तनम जा रही मालगाड़ी डाउन लाइन में डिरेल हो गई। शाम सवा 4 बजे बहाल हुआ रेल यातायात। किरंदुल–विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस को जरटी में रोका गया।

अनिल सामंत- जगदलपुर। किरंदुल-कोट्टावालसा (केके) रेल लाइन पर ओडिशा के कोरापुट जंक्शन आउटर में सोमवार रात करीब 9 बजे एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी नगरनार स्टील प्लांट से क्वाइल (लोहे की चादर) लेकर विशाखापत्तनम जा रही थी। घटना डाउन लाइन में हुई, जिससे केके रेललाइन सोमवार रात 9 बजे से बुधवार तड़के सवा 4 बजे तक पूरी तरह बाधित रही।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे का अमला मौके पर पहुंचा। क्रेन की सहायता से डिरेल हुए दोनों वैगनों को पटरी से हटाकर किनारे किया गया। इसके बाद ट्रैक फिट किया गया और बुधवार सुबह सवा 4 बजे से रेल यातायात पुनः बहाल किया गया।


नाइट एक्सप्रेस को जरटी स्टेशन में रोकना पड़ा
दुर्घटना के कारण किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस को जरटी स्टेशन में रोकना पड़ा। रेल प्रशासन के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर नाइट एक्सप्रेस को अप लाइन से निर्धारित मार्ग अथवा रायगढ़ा-विजयनगरम परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा सकता है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। कोरापुट के रेल अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जबकि जगदलपुर से भी रेल अधिकारी रवाना हुए हैं और जांच की प्रक्रिया जारी है।


ट्रेनों के संचालन में अस्थायी परिवर्तन
विशाखापत्तनम रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार के अनुसार केके रेललाइन में चल रहे नवीनीकरण एवं सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्यों के कारण कुछ कोचिंग ट्रेनों के संचालन में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। विशाखापत्तनम से 28 जनवरी से 9 फरवरी तक चलने वाली ट्रेन संख्या 58501 विशाखापत्तनम–किरंदुल पैसेंजर का दंतेवाड़ा में अल्प विराम होगा। वहीं वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 58502 किरंदुल–विशाखापत्तनम पैसेंजर 29 जनवरी से 10 फरवरी तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से संचालित की जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story