केके लाइन में तकनीकी काम: जगदलपुर आने-जाने वाली ट्रेनें कोरापुट में थमेंगी, पैसेंजर, हीराखण्ड, इंटरसिटी रहेगी बाधित

जगदलपुर
X

जगदलपुर रेलवे स्टेशन

केके लाइन पर तकनीकी काम होने के कारण जगदलपुर तक आने वाली ट्रेनें कोरापुट से गंतव्य के लिए संचालित होंगी।

अनिल सामंत- जगदलपुर। नए साल की शुरुआत में ही बस्तर अंचल के रेल यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा कोत्तावालसा–किरंदुल रेलखंड पर तकनीकी कार्य के लिए लिए जा रहे ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक का सीधा असर बस्तर से जुड़ी यात्री व एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ा है। इस ब्लॉक के चलते जगदलपुर रूट की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचेंगी और कोरापुट स्टेशन पर ही रोक दी जाएंगी, जिससे बस्तर का रेल संपर्क अस्थायी रूप से बाधित हो जाएगा।

रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार विशाखापत्तनम–किरंदुल और किरंदुल–विशाखापत्तनम पैसेंजर ट्रेनों को पूर्ण दूरी तक न चलाकर कोरापुट में ही समाप्त व प्रारंभ किया जाएगा। इसी तरह भुवनेश्वर–जगदलपुर और राउरकेला–जगदलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन भी आंशिक रूप से सीमित रहेगा। इस कारण कोरापुट से आगे जगदलपुर और किरंदुल की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। ब्लॉक अवधि के दौरान रेल परिचालन सामान्य होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी, जिसके बाद ट्रेनों को पुनः अपने नियमित मार्ग पर चलाया जाएगा।


ब्लॉक से इन ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
कोत्तावालसा–किरंदुल रेलखंड में 6 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैफिक ब्लॉक के कारण विशाखापत्तनम–किरंदुल पैसेंजर 58501 कोरापुट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी,जबकि किरंदुल–विशाखापत्तनम पैसेंजर 58502 कोरापुट से ही शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी। इसी प्रकार 5 जनवरी को भुवनेश्वर–जगदलपुर एक्सप्रेस 18447 और 6 जनवरी को जगदलपुर–भुवनेश्वर एक्सप्रेस 18448 कोरापुट तक सीमित रहेंगी। राउरकेला–जगदलपुर एक्सप्रेस 18107 (5 जनवरी) और जगदलपुर–राउरकेला एक्सप्रेस 18108 (6 जनवरी) भी कोरापुट पर ही समाप्त व प्रारंभ होंगी,जिससे कोरापुट–जगदलपुर–किरंदुल के बीच रेल सेवा अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story