बस्तर की बेटी पंक्ति ने रचा इतिहास: जूनियर मिस इंडिया 2026 में 'मिस फोटोजेनिक’ का जीता खिताब, टॉप-5 में बनाई जगह

बस्तर की बेटी पंक्ति
अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर की माटी में जन्मी एक नन्ही सी बच्ची ने पूरे देश के सामने अपने सपनों को पंख देकर वह कर दिखाया, जो बड़े-बड़े मंचों पर भी दुर्लभ होता है। 14 वर्षीय पंक्ति बेदरकर ने जूनियर मिस इंडिया 2026 प्रतियोगिता में ‘मिस फोटोजेनिक’ का प्रतिष्ठित खिताब जीतते हुए न सिर्फ टॉप-5 में जगह बनाई, बल्कि बस्तर और छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय गौरव से भर दिया।
179 प्रतिभागियों के बीच अपनी पहचान बनाना आसान नहीं था, लेकिन पंक्ति ने अपने आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रतिभा के दम पर यह साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों तो सीमाएँ खुद रास्ता छोड़ देती हैं। हम अकादमी में कक्षा 9वीं की छात्रा पंक्ति ने इस मंच पर केवल ग्लैमर नहीं, बल्कि बस्तर की संस्कृति, जड़ों से जुड़ाव और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरणा को अपने प्रस्तुतिकरण में समाहित कर यह दिखाया कि आधुनिक सोच और सांस्कृतिक मूल्यों का मेल ही सच्ची पहचान है।

जल्द ही जगदलपुर आने वाली है पंक्ति
इतनी कम उम्र में लगातार राष्ट्रीय मंचों पर सफलता हासिल करना, वह मुकाम है, जिसका सपना लोग वर्षों तक देखते हैं। पंक्ति की यह उड़ान बताती है कि सपनों को सच करने के लिए किसी बड़े शहर या सुविधाओं की नहीं, बल्कि असीम इच्छाशक्ति की ज़रूरत होती है। पंक्ति जल्द ही अपने होम टाउन जगदलपुर लौटने वाली है। उसने अपनी इस ऐतिहासिक सफलता को माँ दंतेश्वरी की कृपा और बस्तर व छत्तीसगढ़वासियों के आशीर्वाद का परिणाम बताया है।
बस्तर की बेटी की ऐतिहासिक उड़ान
महज 14 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना, 179 प्रतिभागियों के बीच टॉप-5 में जगह बनाना, ‘मिस फोटोजेनिक’ का खिताब अपने नाम करना और बस्तर की संस्कृति को देशभर में पहचान दिलाना- यह उपलब्धि सिर्फ एक ताज नहीं, बल्कि बस्तर के हर बच्चे के सपनों की जीत है। पंक्ति बेदरकर ने यह साबित कर दिया है कि छोटे शहरों से भी बड़े इतिहास रचे जाते हैं, बस हौसले मजबूत होने चाहिए।
