जयपुर में लहराएगा बस्तर का परचम: राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की बेटी की धमाकेदार एंट्री, जूनियर मिस इंडिया में बनी टॉप फाइनलिस्ट

जयपुर में लहराएगा बस्तर का परचम : राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की बेटी की धमाकेदार वापसी, मिस इंडिया में बनी टॉप फाइनलिस्ट
X

पंक्ति बनी जूनियर मिस इंडिया की टॉप फाइनलिस्ट 

बस्तर की होनहार बेटी पंक्ति देश की सबसे प्रतिष्ठित बाल सौंदर्य प्रतियोगिता जूनियर मिस इंडिया में शिरकत करने जयपुर रवाना हो रही है।

अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर की धरती एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने जा रही है। छत्तीसगढ़ की होनहार वन बेटी पंक्ति बेदरकर ने कम उम्र में वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिस पर बड़े-बड़े सपने देखने वाले भी गर्व करें। वर्ष 2025 में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चार खिताब जीतकर बस्तर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाली यह प्रतिभा अब वर्ष 2026 की शुरुआत में देश की सबसे प्रतिष्ठित बाल सौंदर्य प्रतियोगिता जूनियर मिस इंडिया में शिरकत करने जयपुर रवाना हो रही है।

पूरे भारत के 29 शहरों से चयनित प्रतिभागियों के बीच पंक्ति बेदरकर का वाइल्ड कार्ड एंट्री के माध्यम से टॉप फाइनलिस्ट में पहुंचना अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह प्रतियोगिता 5 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए देश का सबसे बड़ा मंच है, जहां फैशन, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन होता है।

फैशन इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित हस्तियां रहेंगी मौजूद
जनवरी 6 से 9 तक जयपुर में आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड सितारे,नामी ब्रांड्स और फैशन इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहेंगी। ऐसे भव्य मंच पर बस्तर की यह चमकती सितारा पूरे आत्मविश्वास और जोश के साथ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने उतरेगी। पंक्ति ने विश्वास जताया है कि, बस्तरवासियों के स्नेह और मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से उसकी मेहनत जरूर रंग लाएगी और वह प्रदेश का नाम और ऊंचा करेगी। उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय उपलब्धि के केंद्र में मिस टीन इंडिया 2025 पंक्ति बेदरकर हैं।

इसलिए खास है पंक्ति की यह उड़ान
बस्तर जैसे सुदूर अंचल से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचना आसान नहीं होता,लेकिन पंक्ति बेदरकर ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास से यह कर दिखाया है। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चार खिताब जीतने के बाद जूनियर मिस इंडिया 2026 के टॉप फाइनलिस्ट में चयन यह साबित करता है कि बस्तर की बेटियां किसी भी मंच पर पीछे नहीं हैं। जयपुर के ग्रैंड फिनाले में उसकी मौजूदगी न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह पूरे बस्तर और छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story