धूमधाम से मना हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव: भक्ति में डूबा रेलवे कॉलोनी, हरे रामा- हरे कृष्णा का गूंजा जयघोष

हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना करते भक्त
अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर का स्वर्ण जयंती वर्ष (50वां वार्षिकोत्सव) भव्य तरीके से मनाया गया। तीन दिवसीय इस आयोजन में न केवल क्षेत्रवासी बल्कि शहर के गणमान्य नागरिक और दूरदराज़ से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। पूरे रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में जय बजरंगबली और हरे रामा–हरे कृष्णा के जयघोष गूंजते रहे।
रेलवे कॉलोनी का यह प्राचीन श्री हनुमान मंदिर वर्ष 1974 में स्थापित किया गया था। मंदिर की स्थापना स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग और आस्था से हुई थी। प्रारंभ में यह एक छोटा-सा मंदिर था, लेकिन धीरे-धीरे भक्तों के योगदान और समिति के प्रयासों से आज यह विशाल और भव्य स्वरूप ले चुका है। बीते पाँच दशकों में यह मंदिर शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक बन गया है, जहाँ प्रतिवर्ष हनुमान जयंती और वार्षिकोत्सव पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई पूजा-अर्चना
कार्यक्रम का शुभारंभ 4 नवम्बर मंगलवार को प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना और भगवा ध्वज पताका आरोहण के साथ हुआ। उसी दिन से 24 घंटे अखण्ड हरे रामा–हरे कृष्णा कीर्तन प्रारंभ हुआ, जिसमें ओड़िसा की प्रसिद्ध कीर्तन मंडली ने अपनी मधुर ध्वनि से भक्ति रस की धारा प्रवाहित की। बुधवार प्रातः कीर्तन का समापन हुआ, जिसके उपरांत सत्यनारायण भगवान की कथा और हवन का आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी और समिति सदस्य पंडित कृष्णानंद तिवारी ने बताया कि यह आयोजन श्रद्धालुओं के सामूहिक सहयोग से संभव हुआ है। हनुमान मंदिर न केवल रेलवे कॉलोनी बल्कि समूचे जगदलपुर की आस्था का केंद्र है।
महाभण्डारा में उमड़ा जनसैलाब
6 नवम्बर गुरुवार को वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन मंदिर परिसर में महाभण्डारा का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। परिसर में भक्तों की भीड़ इतनी अधिक थी कि पूरा इलाका भक्ति रस में सराबोर दिखाई दिया। आयोजन में धीरेंद्र सिंह,आरके भारती,राजकुमार सिंह, गणेश काले, अंकित सिंह, आशु सिंह, बसंत सिंह, रुद्दु गिरी, बिट्टू सिंह, केएन तिवारी, सोनसाय कश्यप और आनंद झा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
यह स्वर्ण जयंती वर्ष भक्तों के सामूहिक विश्वास की है विजय
रेलवे कॉलोनी का श्री हनुमान मंदिर 1974 में स्थापित हुआ था और अब यह आस्था का स्वर्ण अध्याय रच चुका है। 50वें वार्षिकोत्सव पर 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन,वैदिक पूजा,कथा, हवन और महाभण्डारा जैसे धार्मिक कार्यक्रमों ने वातावरण को पवित्र कर दिया। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति में सराबोर होकर प्रभु हनुमान के चरणों में अपनी असीम श्रद्धा अर्पित की। मंदिर समिति ने कहा कि यह स्वर्ण जयंती वर्ष भक्तों के सामूहिक विश्वास की विजय है और आने वाले वर्षों में यह परंपरा और अधिक भव्य रूप में जारी रहेगी।
