एक्शन में वन विभाग: 7 ग्रामीणों के घर और बाड़ी में मारा छापा, डेढ़ लाख की इमारती लकड़ियां जब्त

एक्शन में वन विभाग : 7 ग्रामीणों के घर और बाड़ी में मारा छापा, डेढ़ लाख की इमारती लकड़ियां जब्त
X

इमारती लकड़ियां जब्त

करपावंड थाना क्षेत्र के जुनागुड़ा एवं सरगीगुड़ा में वन विभाग की टीम ने 7 ग्रामीणों के यहां छापा मारकर डेढ़ लाख रुपये की सागौन, साल के फारा, चिरान जब्त किया है।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र के जुनागुड़ा एवं सरगीगुड़ा में वन विभाग की टीम ने 7 ग्रामीणों के घर और बाड़ी में दो दिन छापा मारा। जहां टीम ने लगभग डेढ़ लाख रूपए का अवैध काष्ठ सागौन, साल के फारा, चिरान जब्त किया है।

मुख्य वन संरक्षक आलोक कुमार तिवारी के मार्गदर्शन, वन मंडलाधिकारी बस्तर उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देश पर उप वन मंडलाधिकारी बस्तर आईपी बंजारे नेतृत्व में वन परिक्षेत्र करपावंड के अन्तर्गत ग्राम मरेठा में 7 लोगों से 34 नग 2.721 घमी लटठा एवं चिरान जप्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा के तहत कार्रवाई किया गया। इसमें से आरोपी करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरेठापारा जुनागुड़ा निवासी 31 वर्षीय तिरो, 50 वर्षीय फुलसिंह बघेल, 35 वर्षीय सुकु, ग्राम सरगीगुड़ा निवासी 60 वर्षीय दूलबो, 40 वर्षीय चमरू, 36 वर्षीय माटा एवं 45 वर्षीय केशव पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।


डीएफओ ने रेंजर को दिए कार्रवाई के निर्देश
डीएफओ उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अवैध काष्ठ का परिवहन रोकें। इसके लिए मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारी जुटे हुए हैं।


ये अधिकारी और कर्मचारी रहे शामिल
कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी भानपुरी लालसाय मरकाम, उप वन क्षेत्रपाल बुधरुराम कश्यप, बालक दास बघेल, वनपाल दिनेश आलम, जयदेव मौर्य, ओमप्रकाश सिंह, महेश पाण्डे, प्रवीण सिंह, ममता कश्यप, उड़नदस्ता श्री सोनी साहब, वन रक्षक रघुनाथ नाग, तुलेश कश्यप, मंगल सिंह कश्यप, अरुण कश्यप एवं हेमंत मौर्य शामिल रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story