रंग-बिरंगी पतंगों से भरा आसमान: वन विभाग ने आयोजित की चित्रकला और पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता, बच्चों में दिखा उत्साह

रंग-बिरंगी पतंगों से भरा आसमान : वन विभाग ने आयोजित की चित्रकला और पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता, बच्चों में दिखा उत्साह
X

चित्रकला और पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता

बस्तर वन विभाग ने मकर संक्रांति पर लामनी पार्क में चित्र-विचित्र संस्था के सहयोग से प्रकृति और संस्कृति पर केंद्रित चित्रकला एवं पतंग उड़ाओ प्रतियोगिताएं आयोजित की।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर वन विभाग ने मकर संक्रांति पर लामनी पार्क में चित्र-विचित्र संस्था के सहयोग से प्रकृति और संस्कृति पर केंद्रित चित्रकला एवं पतंग उड़ाओ प्रतियोगिताएं आयोजित की। इसका उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जिसमें स्कूली छात्रों ने प्रकृति वन एवं पर्यावरण विषय पर चित्रकारी की और पतंगें उड़ाईं। जिसमें वरिष्ठ वर्ग के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी थे, जिससे पारिवारिक सहभागिता और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा मिला।

पारिवारिक सहभागिता और सामाजिक जुड़ाव को मजबूत करने का एक अनूठा मंच प्रदान किया गया। रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान भरा, जो उत्सव और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक था। चित्रकला एवं पतंग उड़ाओं स्पर्धा में लगभग 1000 प्रतिभागी शामिल रहे। कार्यक्रम में वन विभाग के सीसीएफ आलोक कुमार तिवारी, डीएफओ उत्तम कुमार गुप्ता, एसडीओ देवलाल दुग्गा, रेंजर देवेन्द्र सिंह वर्मा, प्रकाश ठाकुर आदि शामिल रहे।


रंग-बिरंगी पतंगों से दिया खुशनुमा संदेश
लामनी के एडवेंचर पार्क के आसमान में बुधवार को रंगबिरंगी पतंगों से इठला उठा। पतंगबाजों का उत्साह, जोश और हुनर देखकर प्रकृति भी खुशनुमा संदेश लाई। उधर ढील दे, वो काटा, इधर घुमा, की आवाजें गूंजती रही। पतंग उड़ाओं स्पर्धा में बच्चों और युवाओं ने पतंगें उड़ाई। छात्राओं, बच्चों ने चली-चली रे पतंग मेरी, उड़ी-उड़ी जाए देखो पतंग, की आवाज होती रही।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story