बस्तर में CSEB का बड़ा अभियान: 5 हजार से कनेक्शन काटा गया, 6.49 करोड़ की बकाया वसूली

कनेक्शन काटता हुआ विद्युतकर्मी
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। विद्युत कंपनी की ओर से बकाया वसूली के लिए डिस्कनेक्शन अभियान तेज किया गया है। इसमें 4 करोड़ 94 लाख 45 हजार 644 रूपए बकाया के लिए 5178 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटा गया और इसी दौरान 14962 उपभोक्ताओं से 6 करोड़ 49 लाख 32 हजार 856 रूपए बकाया वसूल किया गया। डिस्कनेक्शन अभियान से बकायादार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है, जिससे बकाया वसूलने के दौरान उपभोक्ता विद्युत कंपनी के टीम के साथ विवाद कर रहे हैं।
बस्तर संभाग के सातों जिलों के उपभोक्ताओं पर दो अरब 30 करोड़ 75 लाख रूपए का बिजली बिल बकाया है। जिसमें से शासकीय विभाग पर एक अरब 56 करोड़ 88 लाख रूपए एवं निजी उपभोक्ताओं पर 73 करोड़ 87 लाख रूपए का बिल बकाया है। बिजली बकाएदारों ने विद्युत कंपनी का आर्थिक गणित बिगाड़ दिया है। अरबों की बकाया राशि कई वर्षों से भुगतान नहीं किए जाने से कंपनी को नुकसान हो रहा है। इसकी वसूली के लिए विद्युत कंपनी ने सातों जिलों में डिस्कनेक्शन अभियान तेज किया गया है। अभियान से विद्युत वितरण केन्द्रों में दो टीमें और जोन में 3 टीमें गठित किया जा रहा है, जो सुबह से शाम तक बकायादार उपभोक्ताओं के घर, प्रतिष्ठानों एवं शासकीय कार्यालयों में पहुंच रही है।

शासकीय विभागों से वसूलने में छूट रहा पसीना
शासकीय विभाग के कार्यालय और भवनों के लाइन काटने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं। बगैर बिल भुगतान के मनमाने बिजली का विभाग शासकीय विभागों के द्वारा किया जाता है। पहले जहां पंखें हुआ करते थे, अब यहां कुलर और एसी के चलते बिजली का खपत भी बढ़ा गया है। इसके अलावा कंप्यूटर, फोटो कॉपी मशीन, प्रिंटर इत्यादि मशीनों का भी उपयोग होता है। वहीं विद्युत बिल भुगतान करवाने में विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है।
कार्यपालन अभियंताओं को दिए निर्देश
विद्युत कंपनी जगदलपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक टीके मेश्राम ने बताया कि डिस्कनेक्शन अभियान में लापरवाही होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के कार्यपालन अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि वे शासकीय विभागों को नोटिस दें, जिससे मार्च माह से पूर्व बकाया की वसूली हो सके।
