दशहरा मिलन समारोह: कुमार जयदेव बोले-बस्तर की परंपराओं में धाकड़ समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी

कुमार जयदेव बोले-बस्तर की परंपराओं में धाकड़ समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी
X

मुख्य अतिथि कुमार जयदेव

बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज के दशहरा मिलन कार्यक्रम में संभाग के सात जिलों से बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल।

अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज बस्तर संभाग द्वारा दशहरा मिलन कार्यक्रम का आयोजन महारानी वार्ड स्थित समाज भवन में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुकमा जमींदार एवं समाज के संरक्षक कुमार जयदेव उपस्थित रहे, समारोह में बस्तर संभाग के सभी सात जिलों - दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, बस्तर और लोहंडीगुड़ा से समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

'रियासत काल से समाज की रही अहम भूमिका' - कुमार जयदेव
मुख्य अतिथि कुमार जयदेव ने कहा कि बस्तर धाकड़ क्षत्रीय राजपूत समाज, बस्तर के सबसे पुराने और गौरवशाली समाजों में से एक है। उन्होंने कहा- रियासत काल से बस्तर की समस्त परंपराओं में इस समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। परंतु पिछले कुछ वर्षों में समाज में बिखराव की स्थिति बन गई थी, जिसे समाज गठन के बाद पुनः एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया गया है।

जयदेव ने आगे कहा कि, समाज के युवाओं और बच्चों ने अब शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर यह साबित कर दिया है कि बस्तर धाकड़ समाज किसी से पीछे नहीं है। कार्यक्रम में दंतेवाड़ा की तीन छात्राओं को गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया।

'अब प्रजातंत्र है, राजतंत्र नहीं'
दशहरा पर्व के दौरान कमलचंद्र भंजदेव की गैरमौजूदगी को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कुमार जयदेव ने कहा कि, जब वे छोटे थे तब उन्हें परंपराओं से जोड़े रखने के लिए मैं सदैव उनके साथ रहा, अब वे बड़े हो गए हैं और स्वयं को ‘राजा’ के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं, लेकिन अब प्रजातंत्र है, राजतंत्र नहीं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे संविधान और शासन व्यवस्था में विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं और किसी भी गैर-संवैधानिक गतिविधि से उनका कोई संबंध नहीं है, उन्होंने यह भी बताया कि दशहरा उत्सव के दौरान भले ही वे पूरे आयोजन में उपस्थित नहीं थे, परंतु माता दंतेश्वरी की डोली विदाई के समय उन्होंने पूजा-अर्चना कर सम्मानपूर्वक सहभागिता निभाई।


समाज की एकजुटता सर्वोपरि- योगेश्वर ठाकुर
समाज के संभागीय अध्यक्ष योगेश्वर ठाकुर ने कहा कि दशहरा मिलन कार्यक्रम समाज की एकजुटता और मजबूती का प्रतीक है, उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कुमार जयदेव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ और इसकी सफलता में उनका योगदान सराहनीय रहा, और कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह ठाकुर ने किया है।

छात्राओं का हुआ सम्मान
समारोह में दंतेवाड़ा की नूपुर ठाकुर, छाया ठाकुर और नेहल ठाकुर को म्यूथाई सहित अन्य राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कुमार जयदेव ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर पुरस्कृत किया, जिससे पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

बड़ी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल
इस अवसर पर जगत सिंह ठाकुर, सिकंदर सिंह, मुरली सिंह, रणधीर सिंह, केदार सिंह, हितेंद्र सिंह, कृष्णा परमार, दैवेन्द्र राठौर, एमडी राठौर, त्रिनाथ सिंह, मंजू सिंह, अरुणा चौहान, गीता ठाकुर, हेमलता ठाकुर, सावित्री परमार, भारती ठाकुर, देवीका ठाकुर, दुलार सिंह, रामसिंह ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, मोहन सिंह, लक्ष्मण सिंह, बलबीर सिंह और शंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थित जनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने एक साथ सहभागिता कर एकता का परिचय दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story