फफूंद लगे चावल मामले में लीपापोती: जांच रिपोर्ट पर 'नान' ने साधी चुप्पी, कलेक्टर के आदेश के बावजूद नाफरमानी

फफूंद लगे चावल मामले में लीपापोती : जांच रिपोर्ट पर
X

अमानक चावल

जगदलपुर में सरकारी राशन दुकानों में गरीबो के चावल में चावल माफिया और नागरिक आपूर्ति निगम भारी गड़बड़ी कर फफूंद लगा अमानक चावल पहुंचा रहे हैं।

अनिल सामंत- जगदलपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सरकारी राशन दुकानों में गरीबो के चावल में चावल माफिया और नागरिक आपूर्ति निगम भारी गड़बड़ी कर फफूंद लगा अमानक चावल पहुंचा रहे है। इसकी शिकायत के बाद कलेक्टर हरीश एस ने खाद्य विभाग को 10 दिन पहले जांच के निर्देश दिए थे,जांच के बाद अमानक चावल की पुष्टि हुई। लेकिन खाद्य विभाग नागरिक आपूर्ति निगम और चावल माफियाओ के साथ किस प्रकार की नरमी बरतते इतने गम्भीर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया यह विचारणीय है।

विदित हो कि, पिछले दिनों बस्तर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सरकारी राशन दुकानों में नागरिक आपूर्ति निगम के बालेंगा वेयर हाउस से फफूंद लगा चावल जो अमानक पाया गया था। क्वालिटी इंस्पेक्टर के लापरवाही से वितरण के लिए सहमति दी थी। ततपश्चात उक्त फफूंद लगा चावल जिले के अनेक सरकारी राशन दुकानों में वितरण किया गया था। कुछ जागरूक दुकानदारों के शिकायत बाद अमानक चावल को राशन दुकानों से आनन-फानन में वापस मंगावाकर गड़बड़ी को छुपाने के प्रयास किया गया। इसकी सूचना कलेक्टर हरीश एस तक पहुंची।

कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम को लगाई थी फटकार
कलेक्टर ने टीएल बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम(महाप्रबंधक) को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने इस पूरे गड़बड़ी की जांच के निर्देश नान के डीएम दिए। जांच में फफूंद लगा अमानक चावल की पुष्टि भी हुई। लेकिन नान डीएम इस पूरे गड़बड़ी में मुख्य भूमिका वाले क्वालिटी निरीक्षक के विरुद्ध अब तक कोई कारवाई नही की। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि, नान के डीएम और क्वालिटी इंस्पेक्टर के बीच सेटिंग होने के बाद पूरे मामले को दबाया जा रहा है।

हरिभूमि के हाथों लगा पत्र
यही नही नागरिक आपूर्ति निगम इस पूरे गड़बड़ी को ढकने अपने कुछ कर्मचारियों को राशन दुकानों में भेज अमानक चावल वापस कर गुणवत्ता चावल की आपूर्ति किए जाने का लिखित में जवाब लिया जा रहा है। ऐसे लिखित पत्र हरिभूमि के हाथों लगा है। कुल मिलाकर नागरिक आपूर्ति निगम के इस गड़बड़ी की जांच भविष्य में न हो जाये इस कारवाई से बचने नागरिक आपूर्ति निगम कवायत में लगा है। इस मामले में जब नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम से उनके मोबाइल से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने मोबाइल से रेस्पॉन्स नही दिया। इसलिए उनका पक्ष प्रकाशित नही किया गया।

दशहरा समिति को भी भेजा गया था 100 क्विंटल फफूंद लगा चावल
पिछले दिनों नागरिक आपूर्ति निगम के गरावन्द कला स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के वेयर हाउस से 100 क्विंटल अमानक चावल बस्तर दशहरा कमेटी को सप्लाई किया गया था। तत्काल निरीक्षण के दौरान घटिया चावल पाए जाने पर जिस वाहन से परिवहन किया गया। उसी वाहन से वापस भिजवाकर गुणवत्तापूर्ण चावल की आपूर्ति की गई थी। अमानक चावल भेजने की पुष्टि उस दौरान तहसीलदार राहुल गुप्ता ने की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story