चक्रवात ‘मोंथा’ से डगमगाया घाट सेक्शन: लैंडस्लाइड से बाधित मार्ग पर युद्धस्तर से बहाली का काम जारी

लेंड स्लाइड
X

केके रेल लाइन में लेंड स्लाइड

तूफान के चलते आई बाधा से किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस 30 अक्टूबर तक रद्द, 31 से सामान्य परिचालन की उम्मीद।

अनिल सामंत- जगदलपुर। चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से केके रेल लाइन के घाट सेक्शन में भारी वर्षा और भूस्खलन के बावजूद भारतीय रेल ने अद्वितीय तत्परता और कार्यकुशलता का परिचय दिया है। संभावित संकट को भांपते हुए तीन दिन पहले से ही रेलवे प्रशासन ने मंडल, जोन और बोर्ड स्तर पर वार रूम सक्रिय कर स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी शुरू कर दी थी।

विशाखापट्टनम रेल मंडल मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार आवश्यक संसाधन, मानवबल और यांत्रिक उपकरणों को पहले ही घाट सेक्शन में तैनात कर दिया गया था। इसके बावजूद मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे चिमदीपल्ली–बोर्रागुहालु–टायदा रेल खंड के मध्य मूसलाधार बारिश से भूस्खलन (लैंडस्लाइड) हुआ, जिससे रेल परिचालन बाधित हो गया।

सुरंग के भीतर एक विशाल पत्थर गिरा
भारी चट्टानों और मिट्टी के मलबे ने रेल पटरियों को ढक लिया, यहां तक कि सुरंग के भीतर एक विशाल पत्थर गिरने से स्थिति और गंभीर बन गई। त्वरित कार्रवाई में रेलवे इंजीनियरों और कर्मचारियों ने रातभर युद्धस्तर पर मरम्मत और मलबा हटाने का कार्य किया। बुधवार सुबह तक आंशिक बहाली संभव हुई, किंतु एहतियातन रेलवे ने यात्री और मालगाड़ियों का परिचालन 30 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया।


इन ट्रेनों का परिचालन रोका गया
इस दौरान किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। वहीं, समलेश्वरी एक्सप्रेस (हावड़ा–जगदलपुर), हीराखंड एक्सप्रेस (भुवनेश्वर–जगदलपुर) और इंटरसिटी एक्सप्रेस (राउरकेला–जगदलपुर) को 27 से 29 अक्टूबर तक रायगड़ा तक सीमित रखा गया था। कल से इनके नियमित संचालन की संभावना जताई गई है। रेल प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। पूर्व तट रेलवे की टीमें लगातार घाट सेक्शन में गश्त कर स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। सभी वार रूमों से वास्तविक समय में समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि कोई भी बाधा तुरंत दूर की जा सके।

31 अक्टूबर से सामान्य हो सकता है रेल परिचालन
भूस्खलन और लगातार वर्षा के चलते घाट सेक्शन में ट्रेन परिचालन को 30 अक्टूबर तक रोका गया है। 31 अक्टूबर (शुक्रवार) से केके लाइन पर परिचालन सामान्य होने की संभावना है। रद्द ट्रेनें 58501 विशाखापट्टनम–किरंदुल पैसेंजर (30 अक्टूबर),18515 विशाखापट्टनम–किरंदुल नाइट एक्सप्रेस (29 अक्टूबर),18516 किरंदुल–विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस (30 अक्टूबर),परिवर्तित समय58504 विशाखापट्टनम–भवानीपटना पैसेंजर अब 29 अक्टूबर को रात 8 बजे प्रस्थान करेगी (पहले 6 बजे निर्धारित)।

परिवतर्न को ध्यान में रखकर यात्रा करें : के पवन कुमार
के पवन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक ने इस संबंध में कहा कि, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि, वे उपरोक्त परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। रेलवे ने तूफान और लैंडस्लाइड जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपनी कार्यकुशलता का प्रमाण दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story