नवाखानी मिलन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: डोम निर्माण के लिए 15-15 लाख रुपए देने की घोषणा

नवाखानी मिलन समारोह में शामिल हुए विष्णुदेव सीएम साय
अनिल सामंत- जगदलपुर। संभागीय धुरवा समाज द्वारा वन विद्यालय में आयोजित समाज के सामाजिक भवन ओलेख के लोकार्पण और नवाखानी मिलन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में समाज की मांग पर सीएम ने 5 जगह डोम निर्माण के लिए 15-15 लाख रूपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सीएम साय ने कहा कि आदिवासी बाहुल बस्तर में हर दृष्टिकोण से विकास कर रहे हैं। मार्च 2026 तक नक्सल समस्या को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है, इसके बाद बस्तर में शांति आएगी और विकास की गंगा बहेगी। सीएम ने कहा कि, वीर शहीद गुण्डाधूर और डेबरीधूर जैसे स्वतंत्रता सेनानी धुरवा समाज में पैदा हुए थे। आदिवासी धुरवा समाज की परम्परा और संस्कृति अपने आप में अलग है, इसे बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी समाज की समुचित विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया। राज्य गठन के 25 साल पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के साथ-साथ अटल निर्माण वर्ष मना रहे हैं। स्व अटल बिहारी ने जनजाति समाज के विकास के लिए अलग से मंत्रालय का गठन किया और आज छत्तीसगढ़ राज्य के बजट के बराबर बजट है। इसके अलावा बस्तर के विकास के लिए प्राधिकरण का गठन किया गया है। यही नहीं मोदी सरकार ने धरती आबा उत्कर्ष ग्राम योजना शुरू किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के 6661 गांव को शामिल किया गया है, इसके लिए 80 हजार करोड़ का बजट है। इसके साथ ही पीएम जनमन योजना के तहत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा, अबूझमाड़िया सहित अन्य समाज के लिए भी अलग से योजना है।

हमारी परम्परा को छोड़कर जाने वाले को लाना है वापस- डिप्टी सीएम विजय शर्मा
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारी परम्परा व पूजा पद्धति दुनिया से अच्छा है। उन्होंने कहा कि हमारी महान परम्परा व पद्धति को छोड़कर हमारे कुछ लोग चले गए हैं, उन लोगों को वापस जोड़ना होगा,तभी हमारी संस्कृति बचेगी। उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले बस्तर ओलम्पिक में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं के भाग लेने की अपील की, साथ ही बस्तर पंडुम जनवरी में आयोजित करने की बात कही।
गुण्डाधूर को देश नहीं दुनिया जानता है- मंत्री केदार कश्यप
वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि गुण्डाधूर को देश नहीं दुनियाभर के लोग जानते हैं। गुण्डाधूर और उनके भाई डेबरीधूर ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। आदिवासी समाज के वीर योद्धा गुण्डाधूर, डेबरीधूर, गेंदसिंह, वीरनारायण के इतिहास को पूर्व में दबाने का प्रयास किया गया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि डेबरीधूर ने अंग्रेजों से लड़ते हुए भानपुरी के थानागुड़ी को जला दिया था, इसलिए अब भी क्षेत्र के लोग भानपुरी थाना को जरई थाना के नाम से जानते हैं।
ये मंत्री- अधिकारी और लोग रहे उपस्थित
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव, सांसद महेश कश्यप, विधायक विनायक गोयल, दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप,बेव कॉर्पोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, महापौर संजय पांडे, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान जिला भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, बलदेव मंडावी, पदलाम नाग, डॉ सुभाउ कश्यप, लछुराम कश्यप, समाज अध्यक्ष पप्पू नाग, डॉ गंगाराम नाग, सोनसारी बग्गेल, नीलम कश्यप, शोभाराम नाग समेत बड़ी संख्या मातृशक्तियां, पुरुष, युवक-युवतियां बच्चें समेत संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी सुन्दराज पी, कलेक्टर हरीश एस, पुलिश अधीक्षक शलभ सिन्हा व अन्य प्रशासनिक व पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सम्मलित थे।
