शहर निरीक्षण पर निकले महापौर: संजय पांडे ने अधिकारियों को सड़क की मरम्मत के दिए निर्देश

शहर निरीक्षण पर निकले महापौर : संजय पांडे ने अधिकारियों को सड़क की मरम्मत के दिए निर्देश
X

जगदलपुर शहर का निरीक्षण करते महापौर संजय पांडे

महापौर संजय पांडे ने धरमपुरा स्थित लोकमान्य तिलक वार्ड का दौरा किया। लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को मरम्मत के निर्देश दिये।

अनिल सामंत- जगदलपुर। नगर पालिक निगम के महापौर संजय पांडे ने रविवार को धरमपुरा स्थित लोकमान्य तिलक वार्ड का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान हाउसिंग बोर्ड द्वारा चल रहे निर्माण कार्य के कारण क्षेत्र की मुख्य सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ से स्थानीय निवासियों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए महापौर ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिये।

इस दौरान क्षेत्रवासियों ने महापौर को अपनी समस्याएं बताई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से ही हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता (ईई) एमके सोम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ईई राजीव बत्रा से ततकाल स्थल से ही मोबाइल से सम्पर्क किया। महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर निगम नागरिकों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। इस दौरान वार्ड पार्षद संतोष गौर, वार्डवासी वर्षा नागवंशी,वर्षा ढोखे, माधुरी साहू, गायत्री दास, खुशबू खान उपस्थित रहे।

शीघ्र मरम्मत कराने के दिये निर्देश
महापौर संजय पाण्डे ने सड़क को शीघ्र मरम्मत करने और मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार कर जल्द शासन को भेजने के लिए कहा। महापौर ने कहा कि नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्माण कार्यों के चलते यदि नागरिकों को असुविधा हो रही है, तो संबंधित विभागों को तुरंत जिम्मेदारी निभानी होगी। अधिकारियों से कहा कि सड़क मरम्मत का कार्य बिना देरी शुरू किया जाए और जल्द से जल्द प्रस्ताव शासन को भेजा जाए ताकि क्षेत्र के रहवासियों को राहत मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story