वन विभाग की भूमि पर जबरन कब्ज़ा: अतिक्रमण हटाने वाली टीम से आरोपी ने की मारपीट, ग्रामीणों ने की उसे गांव से हटाने की मांग

सभा को संबोधित करते ग्रामीण
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर जिले के चित्रकोट परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम करंजी के समीप लगभग 29 एकड़ वन क्षेत्र में आरोपी ने जबरन कब्जा कर अतिक्रमण किया था। जिसे वन विभाग ने अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया पर आरोपी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इससे 28 नवंबर को ग्राम सभा के सदस्यों के सहयोग से वन विभाग ने अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर हटाया, उसके बाद भी आरोपी ने वहां से हटा नहीं बल्कि वन भूमि पर कब्जा किया हुआ है। साथ ही वन समिति और ग्रामीणों के पहुंचने पर मारपीट कर रहा है।
इस पर 25 जनवरी को ग्राम पंचायत करंजी में ग्राम सभा आयोजित कर आरोपी को पंचायत से हटाने का प्रस्ताव किया और 29 जनवरी तक आरोपी को पंचायत से नहीं हटाने पर 30 जनवरी को कलेक्टोरेट का घेराव करने की चेतावनी दी। पंचायत की सरपंच लक्षनी बघेल ने कहा कि ग्राम सभा के प्रस्ताव को कलेक्टर, तहसीलदार एवं एसडीओ को भेजा गया।
वन विभाग ने अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया पर आरोपी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके साथ ही वह मारपीट कर रहा है। लोगों ने उसे हटाने की मांग की है। pic.twitter.com/ABEOYprnzb
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 28, 2026
अपराधी को गांव में रहने की जरूरत नहीं
ग्राम पंचायत करंजी की सरपंच लक्षनी बघेल ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को गांव में रहने की जरूरत नहीं है, इसलिए आरोपी को पंचायत से हटाया जाए। उसे तंग आकर करंजी ग्राम के समस्त ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर वन विभाग एवं राजस्व विभाग को कार्रवाई करने हेतु आदेश दिया गया था।

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
सभा में सरपंच सहित आदिवासी समाज एवं पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेम, उप सरपंच गंगा यादव, सचिव नोहारू कराती, पंच अनिल, बधरू, रामनाथ, राजमन, लैखू, गांव के मुखिया मिल्कू, कोटवार, वन समिति के विनोद के साथ पंचायत के लगभग सैकड़ों ग्रामीण पुरूष, महिला, युवक, युवती के साथ चित्रकोट परिक्षेत्र रेंजर प्रकाश ठाकुर, डिप्टी रेंजर आरके मिश्रा शामिल रहे।
