दीपों की रौशनी में नहाया गंगामुण्डा घाट: छठ महापर्व पर मिथिला समाज ने प्रज्वलित किए 3100 दीप

दीपों की रौशनी में नहाया गंगामुण्डा घाट : छठ महापर्व पर मिथिला समाज ने प्रज्वलित किए 3100 दीप
X

मिथिला समाज के लोगों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव

बस्तर की खुशहाली, सामाजिक समरसता और प्रकृति संरक्षण की कामना के साथ मिथिला समाज ने 3100 दीप प्रज्वलित किए। युवाओं ने घाट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया।

अनिल सामंत- जगदलपुर। छठ महापर्व के पावन अवसर पर बुधवार की शाम गंगामुण्डा छठ घाट पर आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करने के पश्चात मिथिला समाज, बस्तर मिथिला युवा मंच के युवाओं, महिलाओं और समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से 3100 दीप प्रज्वलित कर घाट को आलोकमय बना दिया।

मिथिला समाज के लक्ष्मण झा ने बताया कि दीपोत्सव का यह आयोजन बस्तर की खुशहाली, सामाजिक एकता और प्रकृति पूजा की परंपरा को जीवंत रखने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि सूर्य की रोशनी की तरह भारत की कीर्ति विश्वभर में फैले, हर घर में उजाला और समृद्धि आए। इसी कामना के साथ दीप जलाए गए। पांच वर्षों से लगातार इस घाट पर दीपोत्सव आयोजित किया जा रहा है, और हर वर्ष दीपों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। इस आयोजन में समाज के लोगों के साथ-साथ युवाओं ने घाट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया।


ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद महेश कश्यप, विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, वरिष्ठ भाजपाई श्रीनिवास मिश्रा, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही तथा संजय विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story