बीईओ की सूची वायरल: प्रभारी बीईओ रायपुर की लगा रहे दौड़, प्रभारियों की बढ़ी चिंता

बीईओ की सूची वायरल : प्रभारी बीईओ रायपुर की लगा रहे दौड़, प्रभारियों की बढ़ी चिंता
X

जिला शिक्षा अधिकारी, जगदलपुर 

जगदलपुर के शिक्षा विभाग में नए खण्ड शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की सूची तेजी से वायरल होने के बाद प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी बीईओ बनने की दौड़ लगा रहे हैं।

अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शिक्षा विभाग में इन दिनों सोशल मीडिया ने नए खण्ड शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की सूची तेजी से वायरल होने के बाद प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी बीईओ बनने रायपुर की दौड़ लगा रहे है। ऐसे में प्रभारियों की चिंता एकएक बढ़ गई है।

सूत्रों के मुताबिक, खण्ड शिक्षा अधिकारी जैसे मलाईदार पद पाने के लिए शाम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाने में प्रभारी अधिकारी अवसर नही छोड़ रहे है। कुछ ऐसे भी अधिकारी है, जो राजनीतिक पहुंच रखते है, सीधा मंत्री तक अपनी पहुंच बनाकर पद पाने में पूरी ताकत लगा रहे है।

इस सम्बंद में विभाग के अधिकारी खुलकर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। केवल इतना ही खुलासा कर रहे हैं, योग्यता और अनुभव रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार इसके उलट अंदरखाने से जो खबर झनकर आ रही है, पददोन्नत सूची रायपुर मंत्रालय से ही जारी होगी।

हरिभूमि को मिली बीईओ पद्दोन्नति की सूची
सूत्र यह भी बता रहे है कि मंत्रालय से जारी होने का मतलब बिना लेनदेन के मलाईदार पद मिलना आसान नही है। बहरहाल हरिभूमि को बीईओ पद्दोन्नति की जो सूची मिली है। सभी वर्षो से प्राचार्य, बीआरसी, अथवा वरिष्ठ व्याख्याता के पद पर लंबे समय से अपनी सेवा दे रहे है। बावजूद इन लोगो को अवसर मिलता है,कि नही यह सोचनीय है।

पद्दोन्नति सूची जिनके नाम समाहित-
अजय कुमार शर्मा को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, तोकापाल,मोतीराम कश्यप को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, लोहण्डीगुड़ा, शिव प्रताप सिंह चौहान को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बस्तर,चंद्रशेखर यादव को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बकावंड, संजय मिश्रा को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बास्तानार, गोपाल पांडे को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, कटेकल्याण, जिला दंतेवाड़ा, प्रमोद भदोरिया को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, कुआकोंडा, जिला दंतेवाड़ा, संतोष कुमार गुप्ता मो विकासखंड शिक्षा अधिकारी, दंतेवाड़ा, जिला दंतेवाड़ा में पददोन्नत कर पदस्थ करने की सुगबुगाहट है।

संयुक्त संचालक बोले- मुझे नहीं है कोई जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर संयुक्त संचालक राकेश पांडे ने कहा कि, पद्दोन्नति की सूची वाइरल होने की मुझे कोई खबर नही, मैं तो अवकाश पर हूं। अवकाश से लौटने पर इस पर कुछ कह पाऊंगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story