बालाजी मंदिर का रजत जयंती वार्षिकोत्सव पर बैठक: दिव्य और भव्य बनाने का लिया संकल्प, सहयोग के लिए एकजुट हुआ सर्व हिंदू समाज

बैठक में उपस्थित सर्व हिन्दू समाज
अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में श्री बालाजी मंदिर के रजत जयंती वार्षिकोत्सव को ऐतिहासिक, भव्य और दिव्य स्वरूप देने की तैयारियां अब निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुकी हैं। इसी क्रम में 1 जनवरी 2026 को बालाजी मंदिर कल्याण मंडपम् में सर्व हिंदू समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न समाजों, संघों और संगठनों के प्रतिनिधियों की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली। बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्षिक उत्सव को केवल धार्मिक आयोजन न रखते हुए सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनाना रहा।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से उत्सव को सफल बनाने के लिए सुझाव और सक्रिय सहयोग का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि रजत जयंती का यह अवसर सामूहिक सहभागिता, अनुशासन और समर्पण से ही यादगार बन सकता है। आयोजन की रूपरेखा,व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक सहभागिता जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। सभी समाजों और संगठनों ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग का आश्वासन दिया।

सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द का दिया जाएगा संदेश
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि, रजत जयंती वार्षिकोत्सव के माध्यम से धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द का संदेश दिया जाएगा। आयोजन को सुव्यवस्थित और अनुकरणीय बनाने के लिए विभिन्न समितियों के गठन और समन्वय पर भी सहमति बनी। बैठक को बेवरेज कॉरपोरेशन छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष (अध्यक्षता), ट्रस्ट अध्यक्ष, विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने संबोधित किया। संचालन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन आयोजन समिति की ओर से किया गया।

रजत जयंती बैठक के प्रमुख बिंदु
रजत जयंती वार्षिकोत्सव को भव्य और दिव्य स्वरूप देने पर सर्वसम्मति बनी; सभी समाजों और संगठनों से सक्रिय सहयोग का आह्वान किया गया। आयोजन की व्यवस्थाओं, श्रद्धालु सुविधा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता को उत्सव का मूल संदेश बनाने पर जोर दिया गया। विभिन्न समितियों के गठन और आपसी समन्वय से आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में सक्षम संस्था, गायत्री परिवार, पतंजलि योग समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वनवासी कल्याण आश्रम, सर्व हिंदू समाज सहित माहेश्वरी, सिंधी, धाकड़ठाकुर, श्रीवास्तव, कर्मा, अग्रवाल, गुजराती, यादव, कोस्टा, पंजाबी सनातन धर्म, सत्य साईं सेवा समिति,बजरंग दल एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में बेवरेज कॉरपोरेशन छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष (अध्यक्षता) श्रीनिवास राव मद्दी, ट्रस्ट अध्यक्ष वासुदेव राव, एम जयंत नायडू, महेंद्र कांत संघाणी, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष दशरथ कश्यप, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, बस्तर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष प्रदीप पाठक, सिख समाज के अध्यक्ष अरमिक सिंह, हैप्पी मग्गू, अनिल अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
