शिक्षक खगेन्द्र पाढ़ी को कलेक्टर ने किया सम्मानित: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़िया कंटेंट अपलोड कर विद्यार्थियों दे रहे आसान तरीके से शिक्षा

कलेक्टर ने बैग और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
अनिल सामंत- जगदलपुर। बकावंड विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोढरेपाल में पदस्थ शिक्षक खगेन्द्र पाढ़ी ने अपने नवाचारपूर्ण शिक्षण प्रयोगों से न केवल विद्यार्थियों के सीखने के तरीके को नई दिशा दी। बल्कि, पूरे विकासखंड का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है। पारंपरिक पढ़ाई से आगे बढ़कर उन्होंने बच्चों को खेल, नई शिक्षा पद्धति, मॉडल मेकिंग और ड्रामा जैसी रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा, जिससे शिक्षा को बोझ नहीं बल्कि आनंदमय अनुभव बनाया जा सके।
खगेन्द्र पाढ़ी द्वारा विनोबा ऐप के माध्यम से इन सभी गतिविधियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा तैयार किए गए वीडियो और कंटेंट को व्यापक सराहना मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आधुनिक तकनीक का सही उपयोग कर शिक्षा को अधिक प्रभावी, रोचक और व्यावहारिक बनाया जा सकता है। इसी नवाचारपूर्ण प्रयास के कारण उन्हें 'पोस्ट ऑफ द मंथ' का सम्मान प्राप्त हुआ, जो उनकी सृजनात्मक सोच और समर्पण का प्रमाण है।

बैग और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
उनके इस कार्य का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम पूरा करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास,रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना है। यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हो रही है और अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए खगेन्द्र पाढ़ी को जिला कलेक्टर एस हरिश द्वारा एजुकेशन हीरो इन एक्शन बैग एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिक्षा में नवाचार का नया मॉडल
खगेन्द्र पाढ़ी द्वारा अपनाई गई शिक्षण पद्धति ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि शिक्षक चाहें, तो सीमित संसाधनों में भी शिक्षा को प्रभावी और आनंदमय बनाया जा सकता है। बच्चों को किताबों से आगे ले जाकर गतिविधि-आधारित शिक्षा से जोड़ना, डिजिटल माध्यमों का रचनात्मक उपयोग करना और उनके कार्यों को मंच देना, ये सभी पहलें शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करती हैं। यह प्रयोग न केवल विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बना रहा है, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।
अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर बीईओ चंद्रशेखर यादव, विकासखंड स्रोत समन्वयक सोनसिंह भारती, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन पानीग्राही सहित समस्त विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
