जगदलपुर एयरपोर्ट में बन रही बाउंड्री वॉल: 8 फिट ऊंची और 5 किमी. होगी लंबी, अवैध प्रवेश रोकने हो रहे कड़े इंतजाम

बाउंड्री वॉल बनाते हुए
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए ऊंची बाउंड्रीवॉल बनाना एक महत्वपूर्ण कदम है, जो एयरपोर्ट को अवैध प्रवेश और सुरक्षा उल्लंघनों से बचाता है। इसलिए शहर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 किमी लंबी और लगभग 8 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को मजबूत करेगी। निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ-साथ समयबद्धता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसमें लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री गोकुल पात्र की टीम जुटी हुई है।

ठेकेदार को दिए निर्देश
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ केसी कश्यप ने बताया कि, इसलिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिया कि समय सीमा में कार्य पूरा करें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
