नए साल पर खुला एडवेंचर पार्क: पर्यटकों ने उठाया रोमांचकारी स्पोर्ट्स का मजा, लगी भीड़

नए साल पर खुला एडवेंचर पार्क : पर्यटकों ने उठाया रोमांचकारी स्पोर्ट्स का मजा, लगी भीड़
X

एडवेंचर पार्क में खेलते हुए बच्चे 

जगदलपुर के लमनी पार्क का एडवेंचर पार्क को नए साल पर शुरू किया गया। रोमांचकारी पर्यटन से रूबरू होने के लिए लोग मजा लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। संभागीय मुख्यालय के निकट स्थित लमनी पार्क का एडवेंचर पार्क को गुरूवार को नए साल में शुरू किया गया। एडवेंचर पार्क में एडवेंचर स्पोर्ट्स लोकप्रिय हो रहे हैं और लोग इनका लुत्फ उठा रहे हैं। साहसिक खेल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। खतरनाक और रोमांचकारी पर्यटन से रूबरू होने के लिए लोग मजा लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। लामनी पार्क साहसिक पर्यटन का केन्द्र बनेगा, यहां वर्मा ब्रिज, टायर क्रासिंग, कमाण्डो नेट, वॉल क्लाइबिंग, जिप लाईन, टायर नेट, नेट क्रासिंग, पटियाला ब्रिज, लेडर क्रासिंग एवं आब्सटेकल गेम आदि में लोग मजा ले रहे हैं।

लोगों को सुविधा देखने पार्क में परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र सिंह वर्मा, पार्क के प्रभारी रूकमणी नाग आदि पहुंचे। बताया जा रहा है कि बस्तर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, यहां की सुंदरता को निहारने के लिए देश और विदेश से लोग आते हैं। बस्तर में आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए जगदलपुर शहर से थोड़ी दूर पर लामनी पार्क वन विभाग ने डेवलप किया। प्राकृतिक रुप से डेवलप किए गए पार्क की सुंदरता को निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।


स्व-सहायता समूह को दी जिम्मेदारी
वन विभाग के एसडीओ देवलाल दुग्गा ने बताया कि लोगों एवं पर्यटकों को सुविधा एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लेने के लिए एडवेंचर पार्क शुरू किया गया है। एडवेंचर पार्क को स्व-सहायता समूह की महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story